कोरिया पुलिस ने शहीद परिवारों का शाल-श्रीफल व तिरंगा भेंटकर किया सम्मान… जिला पंचायत आडिटोरियम में नम आँखों से शहीदो की दी गई श्रद्धांजलि…
कोरिया पुलिस ने शहीद परिवारों का शाल-श्रीफल व तिरंगा भेंटकर किया सम्मान…
जिला पंचायत आडिटोरियम में नम आँखों से शहीदो की दी गई श्रद्धांजलि…
कमलेश शर्मा-द-डॉन-न्यूज
बैकुंठपुर/ मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन के आव्हान पर “हमर तिरंगा अभियान” के तहत “शहीद परिवारो का सम्मान” समारोह कोरिया पुलिस द्वारा ऑडिटोरियम जिला पंचायत में आयोजित किया गया। सर्वप्रथम मंच पर विराजमान अतिथि आनन्द कुमार ध्रुव जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोरिया, कुलदीप शर्मा कलेक्टर कोरिया, त्रिलोक बंसल पुलिस अधीक्षक कोरिया, कुणाल दुदावत मुख्य कार्यपालन अधिकारी बैकुन्ठपुर जिला कोरिया, श्रीमती रेणुका सिंह, श्रीमती सौभाग्यवती, श्रीमती नविता शिवहरे, नजीर अजहर, वेदांती तिवारी द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर शहीदों की छायाचित्र पर पुष्प अर्पण कर उन्हें श्रदांजलि दिया गया। इसके पश्चात शहर के उभरते कलाकर आयुष नामदेव ने “अरपा पैरी के धार” गीत से कार्यक्रम का आगाज किया। ततपश्चात युवा गायक शुभाँक सुर्वे ने देशभक्ति गीत से सभी को ओत-प्रोत कर दिया। कार्यक्रम को गति प्रदान करते हुए पुलिस विभाग के सहायक उप निरीक्षक राजीव कुमार गुप्ता द्वारा शहीदों की जीवनी का वाचन कर शहीदों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इसके आगे क्रम में शहीद आरक्षक बृजभूषण श्रीवास्तव, सेनानी 9 वीं वाहिनी छ0ग0 वल दंतेवाड़ा, शहीद आरक्षक सीआरपीएफ हुसनैन अंसारी, सेनानी 2 री वाहिनी, डी कंपनी, दंतेवाड़ा, शहीद आरक्षक राजेश कुमार पटेल, 2 री वाहिनी, सीएएफ सकरी, शहीद उप निरीक्षक संतोष एक्का, जिला पुलिस बल, कांकेर, शहीद आरक्षक बीएसएफ हरिकेश प्रसाद, 122वीं बटालियन बीएसएफ के परिवारजनों का बारी बारी से शाल, श्रीफल, श्रीफल एवं तिरंगा भेंट कर उनका सम्मान किया गया। सम्मान के बाद कार्यक्रम के अथितियों द्वारा उद्बोधन दिया गया। सम्पूर्ण कार्यक्रम का सफल मंच संचालन रूद्र कुमार मिश्र द्वारा किया गया एवं कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन राकेश कुर्रे पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मनेन्द्रगढ़ द्वारा किया गया। उक्त कार्यक्रम में पुलिस विभाग के श्रीमती कविता ठाकुर उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय , प्रतिपाल सिंह नगर पुलिस अधीक्षक चिरमिरी, नेल्सन कुजर उप पुलिस अधीक्षक अजाक, श्याम लाल मधुकर उप पुलिस अधीक्षक, अश्वनी सिंह थाना प्रभारी बैकुंठपुर सहित पुलिस अधिकारी/कर्मचारी एवं जिला के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें।
Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com