आजादी के अमृत महोत्सव में देश की आन बान शान बना तिरंगा: विधायक डॉ. विनय…
90 मीटर तिरंगे को अपने कंधे पर उठा कर सड़को पर चलते रहे विधायक डॉ विनय व महापौर कंचन…
कमलेश शर्मा-द-डॉन-न्यूज़
बैकुंठपुर- चिरमिरी । आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आह्वान पर आयोजित हमर तिरंगा अभियान के अमृत महोत्सव के तहत शनिवार को चिरमिरी हल्दीबाड़ी राधा कृष्ण मंदिर से पूजा अर्चना कर तिरंगा यात्रा की शुरआत की गई। जिसका समापन हल्दीबाड़ी के कालीबाड़ी चौक में हुआ।
इस भव्य आयोजन में मनेंद्रगढ़ विधायक डॉक्टर विनय जायसवाल महापौर कंचन जायसवाल, सभापति गायत्री बिरहा, नेता प्रतिपक्ष संतोष सिंह, सहित स्थानीय अधिकारी कर्मचारी गण व स्थानीय जन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे । इस भव्य आयोजन पर उपस्थित मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ विनय ने अपना उद्बोधन दिया व श्री जायसवाल ने इस अवसर को और भी यादगार बनाने हेतु हमर तिरंगा अभियान में अपनी महत्वपूर्ण सहभागिता सुनिश्चित करने एवं हर घर झंडा लगाने की अपील की। विधायक मनेंद्रगढ़ ने कहा कि तिरंगा राष्ट्रध्वज हमारे देश की आन बान और शान है। हम हमेशा तिरंगे का सम्मान करते आए हैं और जब तक जीवन रहेगा हम तिरंगे का सम्मान करेंगे। यह हमारे देशभक्ति के प्रतीक के साथ हमारे प्रेम और भाईचारा का प्रतीक भी है। इस तिरंगा यात्रा में चिरमिरी शहर के प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम, समस्थ स्कुल के प्रचार्य शिक्षक, छात्र – छात्राए, नगर निगम की महापौर, सभापति, नेता प्रतिपक्ष, निर्वाचित पार्षद गण, मनोनीत पार्षद गण सहित स्थानीय सम्माननीय नगरवासी भारी संख्या में उपस्थित रहे।
Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com