बाइक आपस में भिड़ी, एक की मौत तीन गंभीर, पूर्व मंत्री भईयालाल राजवाड़े ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल… बैकुंठपुर रोड रेलवे स्टेशन के समीप नेशनल हाईवे के सरडी घाट में देर शाम हुआ हादसा…
बाइक आपस में भिड़ी, एक की मौत तीन गंभीर, पूर्व मंत्री भईयालाल राजवाड़े ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल…
बैकुंठपुर रोड रेलवे स्टेशन के समीप नेशनल हाईवे के सरडी घाट में देर शाम हुआ हादसा…
कमलेश शर्मा, संपादक
बैकुंठपुर/ नेशनल हाईवे 43 बुधवार की शाम दो बाइक में आपस में जबरदस्त भिडंत हो गई । इस दुर्घटना में एक की मौत हो वहीं एक युवती समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बैकुंठपुर रोड रेलवे स्टेशन के समीप सरडी घाट पर देर शाम यह दुखद हादसा हुआ। सड़क दुर्घटना की जानकारी मिलने पर पूर्व मंत्री व भाजपा प्रत्याशी भईयालाल राजवाड़े तत्काल घटना स्थल पर पहुंचे और पूर्व मंत्री श्री राजवाड़े ने अपने वाहन से सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को घायलों के बेहतर इलाज किया जाने का निर्देश दिया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान एक की मौत हो गई, शेष तीन घायलों का ईलाज जारी है। जिसमें से एक की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। सिर में चोट के कारण कान से लगातार खून निकल रहा। चिकित्सकों से ब्रेन हेमरेज की संभावना जताई है। समाचार लिखे जाने तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई थी, अभी विस्तृत जानकारी अप्राप्त है।
Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com