छग में देर रात 46 आईपीएस का तबादला, आईजी सहित कई जिलों के एसपी बदले गए… कोरिया के नए एसपी होंगे सूरज सिंह परिहार, त्रिलोक बंसल का तबादला… एमसीबी जिले में चंद्रमोहन सिंह की तैनाती, सिद्धार्थ तिवारी गए कोरबा…
छग में देर रात 46 आईपीएस का तबादला, आईजी सहित कई जिलों के एसपी बदले गए…
कोरिया के नए एसपी होंगे सूरज सिंह परिहार, त्रिलोक बंसल का तबादला…
एमसीबी जिले में चंद्रमोहन सिंह की तैनाती, सिद्धार्थ तिवारी गए कोरबा…
कमलेश शर्मा, संपादक
बैकुंठपुर (कोरिया)। देर रात छत्तीसगढ राज्य सरकार ने बड़ी संख्या में आईजी और एसपी के तबादले किए हैं। कोरिया, एमसीबी, सूरजपुर, सरगुजा सहित कई जिलों के एसपी को राज्य सरकार ने बदल दिया है। साथ ही इस तबादला सूची में कई रेंज के आईजी भी प्रभावित हुए हैं। इस बहुप्रतीक्षित तबादला सूची में कोरिया एसपी त्रिलोक बंसल को खैरागढ़ छुईखदान, एमसीबी एसपी सिद्धार्थ तिवारी को कोरबा स्थानांतरित किया गया है। कोरिया जिले के नए एसपी 4थी बटालियन छगसब माना रायपर के सेनानी सूरज सिंह परिहार होंगे, जो कि पूर्व में गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के एसपी तथा छत्तीसगढ़ राजभवन में रहे हैं। तथा एमसीबी के नए एसपी चंद्रमोहन सिंह होंगे, जो कि अभी तक मुंगेली एसपी के रूप में पदस्थ थे। चंद्रमोहन सिंह पूर्व में अविभाजित कोरिया जिले के एसपी के रूप में कार्य कर चुके हैं।
देखें तबादला सूची…
Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com