Top NewsUncategorizedछत्तीसगढ़राजनीतिहमर जिला

भाजपा खड़गवां जनपद कार्यालय में तालाबंदी कर आज करेगी चक्काजाम… खड़गवां ब्लॉक में भाजपा एक्शन में, वहीं कांग्रेस आई बैक फुट पर…

भाजपा खड़गवां जनपद कार्यालय में तालाबंदी कर आज करेगी चक्काजाम…

खड़गवां ब्लॉक में भाजपा एक्शन में, वहीं कांग्रेस आई बैक फुट पर…

कमलेश शर्मा, संपादक

बैकुंठपुर–खड़गवां। छत्तीसगढ़ के आगामी विधानसभा चुनाव का समय जैसे जैसे नजदीक आते जा रहा है वैसे ही राजनीतिक दलों ने चुनावी मैदान में ताल ठोकना शुरू कर दिया है। मनेंद्रगढ़ विधानसभा में भाजपा खड़गवां मंडल द्वारा पांच सूत्रीय मांगों को लेकर आज गुरुवार को विधानसभा स्तरीय धरना प्रदर्शन किया जाएगा। मनेंद्रगढ़ विधानसभा अंतर्गत खड़गवां ब्लॉक में इस समय कांग्रेस सबसे कमजोर स्थिति में दिखाई पड़ रही है। खड़गवां में ब्लॉक अध्यक्ष की कारगुजारियों से कांग्रेस को खासा नुकसान पहुंच रहा है। हालांकि विधायक डा विनय जायसवाल और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक श्रीवास्तव अपने दम पर कांग्रेस को मजबूत करने में जुटे हुए हैं। वहीं पूर्व विधायक श्याम बिहारी जायसवाल समर्थकों के साथ लगातार आंदोलन कर आक्रामक मूड में नजर आ रहे हैं। गुरुवार को आयोजित भाजपा के इस धरना प्रदर्शन कार्यक्रम के तहत दोपहर 12 बजे से लेकर सायं 06 बजे तक जनपद पंचायत खड़गवां में तालाबंदी और अटल चौक में चक्काजाम किया जाएगा। इस धरना प्रदर्शन में जिले भर के भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे। इस संबंध में भाजपा मंडल अध्यक्ष खड़गवां रामलाल साहू द्वारा तहसीलदार खड़गवां को 5 सूत्रीय मांगो एवं कार्यवाही को लेकर पूर्व में ही ज्ञापन सौंपा जा चुका है। मांगो पर कार्यवाही नही होने पर आज 20 जुलाई को जनपद कार्यालय में तालाबंदी और खड़गवां अटल चौक में चक्काजाम किया जा रहा है। भाजपा खड़गवां मंडल अध्यक्ष रामलाल साहू ने गत दिनों तहसीलदार खड़गवां को सौंपे गए ज्ञापन में मांग की थी कि जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायतों में मनरेगा मजदूरों का मजदूरी भुगतान काफी दिनों से लंबित है। जिनका भुगतान दो दिवस के भीतर किया जावे। साथ ही केंद्र सरकार द्वारा अतिरिक्त खाद्यान्न योजना के तहत 05 किलो प्रति व्यक्ति चावल दिया जाना था, जो पिछले कई माह से हितग्राहियों को नहीं मिल रहा है। जनपद क्षेत्र के उन सभी हितग्राहियों को उनका पिछला बकाया चावल इसी महिने प्रदान किया जावे। वही बीपीएल कार्ड धारकों को भी विगत दो माह से राशन नहीं दिया जा रहा है, उन्हे भी तत्काल राशन प्रदान किया जाए। ग्राम पंचायत मंगोरा के पटपरियापारा में 300 मीटर सीसी सड़क निर्माण किए बगैर उसकी लागत राशि एक साल पहले आहरण कर लिया गया। जिसकी शिकायत किए एक माह बीतने के बाद भी किसी तरह की कार्यवाही नही हुई है, जिस हेतु लोक निर्माण विभाग द्वारा तत्काल दोषियों पर कार्यवाही किया जाए। खड़गवां के स्टोन क्रेशर में एक आदिवासी युवक की मौत हुई, मामले में एफआईआर करने ज्ञापन थाना प्रभारी को सौंपा गया था। जिस पर तत्काल स्टोन क्रेशर संचालक के उपर अपराध कायम हो और मृतक के परिजनों को 10 लाख सहायता राशि प्रदान की जावे। इसके साथ ही ग्राम पंचायत मेरो में मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना के तहत 18 लाख की लागत से हाईस्कूल से मुख्य मार्ग सड़क के उपर सड़क निर्माण की जांच कर कार्यवाही तत्काल किया जावेे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button