Uncategorizedभारत

इनकाउंटर में मारा गया गैंगस्टर विकास दुबे, पुलिस ने की पुष्टि… उज्जैन से कानपुर जाते समय एसटीएफ का वाहन पलटा, भागने की कोशिश में मारा गया.

इनकाउंटर में मारा गया गैंगस्टर विकास दुबे, पुलिस ने की पुष्टि…

उज्जैन से कानपुर जाते समय एसटीएफ का वाहन पलटा, भागने की कोशिश में मारा गया…

कमलेश शर्मा

मध्यप्रदेश के उज्जैन में पकड़े गए कानपुर के खूंखार गैंगस्टर विकास दुबे को शुक्रवार की सुबह 5.30 बजे कानपुर पहुंचने से पहले ही एसटीएफ ने एनकाउंटर में मार गिराया है। उज्जैन से गिरफ्तारी के बाद गुरुवार शाम को ही उसे सड़क मार्ग से कानपुर ले जाया जा रहा था, जहां शुक्रवार को सुबह 10.30 बजे उसे कोर्ट में पेश करना था। इधर, पुलिस ने उसके एनकाउंटर में मारे जाने की पुष्टि कर दी है।

गत दिनों कानपुर में 8 पुलिसकर्मियों की हत्या करके फरार होकर उज्जैन में गिरफ्तार हुए विकास दुबे को गुरुवार को उज्जैन से कानपुर के लिए रवाना किया गया था। यूपी की एसटीएफ उसे सड़क मार्ग से लेकर रवाना हुई थी। कानपुर पहुंचने से पहले ही एसटीएफ का वाहन जिसमें विकास दुबे सवार था वह पलट गया। तभी वो घायल अवस्था में कार से निकलकर पुलिसकर्मियों का हथियार छीनकर भागने की कोशिश करने लगा। इस दौरान मुठभेड़ में पुलिस ने उसे मार गिराया है। उसे घायल अवस्था में कानपुर के हेलट अस्पताल ले जाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया।

पुलिस ने की पुष्टि…

कानपुर के एसपी का कहना है कि गाड़ी पलट गई थी, उसने हथियार लेकर भागने की कोशिश की। उसे आत्मसमर्पण कराने की कोशिश की गई, इस दौरान उसे घेर लिया, आत्मरक्षा में पुलिस को गोली चलानी पड़ी। इस घटना में पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। विकास दुबे को भी गोलियां लगी हैं उसे घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां डाक्टरों ने विकास दुबे को मृत घोषित कर दिया। इस दौरान चार पुलिसकर्मियों के भी घायल होने की खबर है।
इससे पहले जब उज्जैन से यूपी एसटीएफ उसे लेकर सड़क मार्ग से कानपुर ले जाने के लिए निकली तो चर्चा थी कि कहीं रास्ते में ही उसका एनकाउंटर न हो जाये??

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button