कमिश्नर डॉ संजय अलंग के हाथों सम्मानित हुए मेधावी छात्र-छात्रायें… लज्ज्या – अशोक कुमार अलंग स्मृति मेरिट सम्मान समारोह का आयोजन…
कमिश्नर डॉ संजय अलंग के हाथों सम्मानित हुए मेधावी छात्र-छात्रायें…
लज्ज्या – अशोक कुमार अलंग स्मृति मेरिट सम्मान समारोह का आयोजन…
कमलेश शर्मा
बैकुंठपुर\ कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर में
लज्ज्या- अशोक कुमार अलंग स्मृति मेरिट सम्मान समारोह आयोजित किया गया। सरगुजा कमिश्नर डॉ संजय अलंग की गरिमामयी उपस्थिति में कोरिया जिले के 10 मेधावी छात्र छात्राओं को स्मृति चिन्ह देकर उनका सम्मान किया गया। कोविड-19 के कारण स्थानीय विश्राम गृह में आयोजित सम्मान समारोह में हाई स्कूल परीक्षा में प्रदेश के टॉप 10 में स्थान प्राप्त करने वाले यमुना प्रसाद शास्त्री विद्यालय खोंगापानी के कक्षा दसवीं की छात्रा सुष्मिता पाल, शासकीय रामानुज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालक बैकुंठपुर कक्षा दसवीं के छात्र बाल दीप सिंह, व कक्षा बारहवीं के अनिल कुमार राजवाड़े को तथा कन्या विद्यालय के कक्षा दसवीं की छात्रा हेमा राजवाड़े व कक्षा 12वीं की छात्रा रुखसार परवीन को स्मृति चिन्ह के रूप में गोल्ड मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सरगुजा कमिश्नर डॉ संजय अलंग (आईएएस) ने मेधावी छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन करते हुए उन्हें इसी तरह आगे भी मन लगाकर पढ़ाई करने को कहा तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान कलेक्टर कोरिया एसएन राठौर जिला खेल अधिकारी राजेंद्र सिंह सेवानिवृत्त प्राचार्य यूएस शुक्ला, पटवारी योगेश गुप्ता, शिक्षक अमृतलाल गुप्ता सहित अन्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम के पश्चात कमिश्नर डॉ संजय अलंग व कलेक्टर कोरिया एसएन राठौर ने बच्चों व अतिथियों के साथ स्वल्पाहार भी किया।
विदित हो कि यह सम्मान समारोह डॉ संजय अलंग (आईएएस) द्वारा अपने माता-पिता की स्मृति में बैकुण्ठपुर में प्रति वर्ष आयोजित किया जाता है। जिसमें कन्या और रामानुज बालक हायर सेकेंडरी स्कूल हेतु हाई और हायर सेकेण्डरी कक्षाओं हेतु मेधावी छात्र छात्राओं को अलग अलग सम्मानित किया जाता है। इसमें इस वर्ष एक पृथक सम्मान प्रांतीय मेरिट लिस्ट में स्थान प्राप्ति पर भी दिया गया। पूर्व के वर्षों में यह सम्मान समारोह शासकीय आदर्श रामानुज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैकुंठपुर में भव्य तरीके से आयोजित किया जाता रहा है, किंतु इस वर्ष COVID- 19 के कारण विगत वर्षों की तरह भव्य आयोजन नहीं किया गया था।
Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com