अभियान के पश्चात भाजयुमो द्वारा छत्तीसगढ़ की राज्यपाल को सौंपा जाएगा ज्ञापन…
कमलेश शर्मा, द-डॉन-न्यूज़
बैकुंठपुर/ छत्तीसगढ़ की पीएससी परीक्षा में अनियमितताओं के विरोध में प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर दस सूत्रीय माँगो को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा ज़िला कोरिया के द्वारा पटना मंडल में शासकीय महाविद्यालय के छात्र छात्राओं से हस्ताक्षर अभियान में भरपूर सहयोग करने का आह्वान का शुभारम्भ किया गया।
इस अवसर पर भाजपा ज़िलाध्यक्ष कृष्ण बिहारी जायसवाल , ज़िला उपाध्यक्ष देवेंद्र तिवारी , ज़िला मंत्री पंकज गुप्ता , पटना मंडल अध्यक्ष कपिल जायसवाल , युवा मोर्चा ज़िला प्रशिक्षण प्रमुख शारदा प्रसाद गुप्ता , ज़िला किसान मोर्चा अध्यक्ष विनोद साहू, महामंत्री अनिल जायसवाल , ज़िला पंचायत सदस्य सुनीता कुर्रे , गोपी कुर्रे , श्रीराम राजवाड़े , युवा नेता संदीप दुबे , युवा नेता अखिलेश गुप्ता , मंडल महामंत्री मोर्चा सत्यम साहू , किसन सिंह ,भँवरलाल, विनोद राजवाड़े विवेक राजवाड़े सहित बड़ी संख्या के युवा मोर्चा कार्यकर्ता व महाविद्यालयीन छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। विदित हो कि कल ही ज़िला मुख्यालय बैकुंठपुर में प्रदेश महामंत्री भाजपा युवा मोर्चा रितेश गुप्ता की उपस्थिति में इस कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गयी थी। अभियान की समाप्ति के पश्चात भाजयुमो द्वारा छत्तीसगढ़ की राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा जाएगा।