कोरियाछत्तीसगढ़हमर जिला

हाथियों के आने व ट्रांसफार्मर खराब होने से सलबा के ग्रामीण दहशत के साये में जीने को मजबूर… संसदीय सचिव अम्बिका सिंहदेव ने हाथी प्रभावित क्षेत्र सलबा का लिया जायजा…

हाथियों के आने व ट्रांसफार्मर खराब होने से सलबा के ग्रामीण दहशत के साये में जीने को मजबूर…
संसदीय सचिव अम्बिका सिंहदेव ने हाथी प्रभावित क्षेत्र सलबा का लिया जायजा…

कमलेश शर्मा-कोरिया

बैकुण्ठपुर/ कोरिया जिला मुख्यालय से सटे ग्राम सलबा में एक बार पुनः जंगली हाथियों का दल आमद दे चुका है। इस दल सात हाथी हैं जो कि अभी सलबा के कान्दाबारी में अपना डेरा जमाये हुये है।

जंगली हाथियों की आमद से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है क्योंकि दिन ढलते ही हाथी रिहायशी इलाकों की तरफ आ जाते हैं और मकान व फसलों को क्षति पहुंचाते हैं। लम्बे समय से सलबा में स्कूल के पीछे वाले मोहल्ले में विद्युत ट्रांसफार्मर खराब होने से ग्रामीणों के सामने दोहरी समस्या आ खड़ी हुई है। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि ट्रांसफार्मर खराब होने से उन्हें अंधेरे में रहना पड़ रहा है। उनके द्वारा संसदीय सचिव व क्षेत्रीय विधायक सहित शासन-प्रशासन को कई बार ज्ञापन दिया जा चुका है, लेकिन अभी तक ट्रांसफार्मर बदला नही गया है।

इन सबके बीच सलबा में हाथियों के आने खबर मिलने पर संसदीय सचिव अम्बिका सिंहदेव रविवार को हाथी प्रभावित क्षेत्र सलबा के कांन्दाबारी पहुंची। संसदीय सचिव अम्बिका सिंहदेव ने ग्रामीणों से मुलाक़ात कर क्षेत्र का जायजा लिया व हाथियों से प्रभावित होने वाले गावों को सुरक्षा के दृष्टिकोण से ग्रामीण जन को सतर्क रहने और जिला प्रशासन व वन विभाग की टीम को तैयार रहने के दिशा निर्देश दिये। विदित हो कि प्रतिवर्ष हाथियों का दल वन मंडल कोरिया के वन परिक्षेत्र बैकुंठपुर अंतर्गत सर्किल – मनसुख के बीट सलबा में आता है। इस वर्ष आने वाले हथियों की संख्या 07 है। अभी तक उनके द्वारा कोई भी जनहानि नही की गई है और ना ही मकान व फसल को नुकसान पहुंचाया गया है। फ़िलहाल हाथियों का दल बीट पिपरहीया के जंगल के मार्ग से सलवा कन्दाबारी आ गया है। जहां वे अंदर सागौन प्लांटेशन में डटे हुये हैं। हाथियों के आने पर वन विभाग का अमला मौके पर तैनात है। जिनके द्वारा ग्रामीणों को समझाइश दी जा रही है कि वे हाथियों के साथ कोई छेड़छाड़ ना करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button