भूपेश सरकार व विधायक के कार्यों से प्रभावित होकर सैकड़ों लोगों ने किया कांग्रेस प्रवेश…
संसदीय सचिव अम्बिका सिंहदेव व कांग्रेस जिलाध्यक्ष नजीर अज़हर ने माला पहनाकर किया स्वागत…
कमलेश शर्मा-कोरिया
बैकुण्ठपुर/ छत्तीसगढ़ प्रदेश में सत्तारूढ़ कांग्रेस की भूपेश सरकार के द्वारा लगातार जनहितैषी कार्य किये जा रहे हैं। किसानों व ग्रामीणों की आर्थिक स्थिति में सुधार हेतु भी कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। स्थानीय विधायक व संसदीय सचिव अम्बिका सिंहदेव भी लगातार क्षेत्र का दौरा कर लोगों की समस्याओं से रूबरू हो रही हैं। व उनकी समस्याओं का शासन-प्रशासन स्तर पर निराकरण भी करवा रहीं हैं। जिससे आमजनता का सरकार व विधायक के प्रति विश्वास बढ़ा है। जिसे देखते हुए भूपेश सरकार व बैकुण्ठपुर विधायक अम्बिका सिंहदेव के कार्यो से प्रभावित होकर 150 किसान/ग्रामीण/युवाओं द्वारा विजय सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी में विश्वास व्यक्त करते हुए कांग्रेस प्रवेश किया गया।
इस दौरान कोरिया पैलेस में कांग्रेस जिलाध्यक्ष नजीर अजहर, सांसद प्रतिनिधि प्रदीप गुप्ता, बृजवासी तिवारी, सुरेंद्र तिवारी, ब्लॉक अध्यक्ष अजय सिंह, अरुण साहू, आशा महेश साहू, आशीष डबरे, राम कृष्ण साहू, मनराखन शर्मा व संतोष तिवारी ने सभी लोगों को माला पहनाकर कांग्रेस प्रवेश कराया। कांग्रेस प्रवेश करने वाले लोगों में प्रमुख रूप से नरेश कुमार, बुधलाल, गिरजाशंकर, प्रवीण कुमार, श्यामलाल, संत कुमार, त्रिवेणी कुमार, हीरालाल, रामकुमार, गोकुल प्रसाद, नरेंद्र कुमार, गोपाल राजवाड़े, विशाल कुमार, जयप्रकाश यादव, विजय कुमार बघेल, दिनेश कुमार, उमेश कुमार, उमेश देवांगन, शीतला प्रसाद, नानूराम, परमेश्वर, जगराम, साधुराम, फूल साय, रामसुंदर, रामेश्वर प्रसाद, प्रेम शंकर, हरि सिंह, राधेश्याम, फराज खान, राम रूप सिंह, सोमार साय, मोहित राम, रंगलाल जेठू राम, गोरेलाल, संपत सिंह, अर्जुन सिंह, रामसाय, बृजमोहन, रामगोपाल, राकेश कुमार, सुकुल राम, पीर खान, हीरालाल, संत कुमार, उमेश कुमार सहित काफी संख्या में ग्रामीणजन जन उपस्तिथ रहे। इसके साथ ही पटना क्षेत्र के ग्राम तरगवा, झरनापारा, बैमा, कलुवा व सलका में नवीन धान खरीदी केंद खोले जाने के लिए वहां से बडी संख्या में आये किसानों ने स्थानीय विधायक अम्बिका सिंहदेव को धन्यवाद व आभार ज्ञापित किया।
Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com