अखिल भारतीय शेषन स्मृति गोल्ड कप फुटबाल प्रतियोगिता का जीएम बीएन झा ने किया शुभारंभ..
महाजन स्टेडियम में खेले गए उद्घाटन मैच में धनबाद ने पटना को एक गोल से हराया, पीयूष रहे मैन ऑफ द मैच…
कमलेश शर्मा-संपादक
बैकुंठपुर। एसईसीएल बैकुंठपुर क्षेत्रान्तर्गत चरचा कॉलरी में 47 वीं अखिल भारतीय शेषन स्मृति गोल्ड कप फुटबाल प्रतियोगिता वर्ष 2022-23 का मंगलवार को चरचा कॉलरी में रंगारंग शुभारंभ हुआ। चरचा कॉलरी के महाजन स्टेडियम में खेले गए उद्घाटन मैच में धनबाद ने पटना को एक गोल से हराया। महाजन स्टेडियम में आयोजित शुभारंभ कार्यक्रम में मंगलवार को बीएन झा मुख्य महाप्रबंधक एसईसीएल बैकुंठपुर क्षेत्र के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। विशिष्ट अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष लालमुनि यादव व कार्यक्रम की अध्यक्षता पीके मंडल सह क्षेत्र प्रबंधक चरचा आरओ ने की। उद्घाटन अवसर पर आमंत्रित अतिथियों ने मैच के शुभारंभ के पूर्व दोनों टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर फुटबॉल में किक मार कर मैच का शुभारंभ किया। इस दौरान ध्वजारोहण व कारपोरेट गीत का भी गायन किया गया। प्रतियोगिता का उदघाटन मैच धनबाद फुटबॉल क्लब झारखंड व पटना फुटबॉल क्लब के बीच खेला गया। जिसमें धनबाद की टीम ने पटना को एक गोल से हराया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार धनबाद के जर्सी नम्बर 19 के खिलाड़ी पीयूष कुमार को सब एरिया मैनेजर मंडल के हाथों से प्रदान किया गया। मैच में मुख्य निर्णायक की भूमिका विजय आनन्द बिलासपुर ने निभाई। सह निर्णायक के रूप में अमन कुमार भिलाई व पप्पू कुमार कोरिया थे। मैच कमिश्नर अनिल कचेर रहे। दूसरे दिन बुधवार को आर्मी हैदराबाद व डीएफए देहरादून उत्तरखंड के बीच खेला जाएगा। इस उद्घाटन मैच को देखने के लिए बड़ी संख्या में खेल प्रेमी दर्शक मौजूद थे।उक्ताशय की जानकारी आयोजन देते हुए आयोजन समिति के प्रदीप डे ने बताया कि चरचा कालरी के महाजन स्टेडियम में आयोजित अखिल भारतीय सेशन स्मृति गोल्ड कप फुटबॉल प्रतियोगिता में विजेता टीम को 1 लाख रूपये नगद पुरुस्कार व गोल्ड कप एवं उपविजेता टीम 50 हजार नगद व ट्राफी प्रदान की जायेगी। प्रतियोगिता में हैदराबाद आर्मी (तेलंगाना), चेन्नई कस्टम (तमिलनाडु), एस. टी. एफ. सी. श्रीनगर (जम्मू काश्मीर), के.एस. एस.एस. ई. बी., केरल, आर्यक्स फुटबाल क्लब कोलकाता (प.बं.), एल. एन. आई. पी., ग्वालियर (म.प्र.), टी. एफ. ए., देहरादून (उत्तराखंड), यूनाईटेड क्लब, सिवान (बिहार), बिहार एफ. सी. (बिहार), धनबाद एफ. सी. (झारखंड), समलेश्वरी क्लब, सम्बलपुर (उड़िसा ), एल. आई. एफ. एफ. क्लब, बैंगलोर (कर्नाटक), सेन्चुरी, मुम्बई (महाराष्ट्र), आर.एस. कौन। एम. नारायणपुर, बस्तर, डी. एस. विनापानी मेमोरियल, सिलिगुड़ी (प.बं.) सहित स्थानीय व मेजबान न्यू स्पोर्टिंग क्लब, चरचा की टीम शामिल होगी। प्रतियोगिता के संचालन के लिए आयोजन समिति का गठन किया गया है। जिसमें अध्यक्ष पी.के. मंडल सह क्षेत्र प्रबंधक चरचा (आरओ), उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह, सचिव मो. रेयाज, सह सचिव महेश कुमार बृजलाल, कोषाध्यक्ष विनोद गुप्ता को मनोनीत किया गया है। विदित हो कि चरचा कॉलरी क्षेत्र में फुटबॉल को लेकर एक जुनून की स्थिति रहती है। पुरुषों के अलावा बड़ी संख्या में महिलाएं भी मैच देखने के लिए स्टेडियम पहुंचती हैं। इस प्रतियोगिता की तैयारियां काफी दिनों से चल रही थीं। स्थानीय महाजन स्टेडियम की मरम्मत व रँगाई पोताई कर नया रूप दिया गया है। फुटबॉल प्रेमी दर्शकों को महाजन स्टेडियम मैं देश के विभिन्न राज्यों की नामी फुटबॉल टीमों का बेहतर प्रदर्शन देखने को मिलेगा। गौरतलब है कि अखिल भारतीय सेशन स्मृति गोल्ड कप फुटबॉल प्रतियोगिता के 47 वर्षों के आयोजन का इतिहास रहा है। इसके पश्चात कोरोना संक्रमण काल में यह प्रतियोगिता विगत 3 वर्षों से बंद हो गई। किंतु खिलाड़ियों व खेल प्रेमी दर्शकों की भावना का सम्मान करते हुए महाप्रबंधक बैकुंठपुर क्षेत्र व एसईसीएल प्रबंधन चरचा क्षेत्र द्वारा इस वर्ष से आयोजन की शुरुआत की जा रही है। आयोजन हेतु चर्चा के समस्त श्रमिकों के द्वारा अपने 1 दिन के वेतन का सहयोग दिया जाता है। क्षेत्र में यह प्रतियोगिता एक त्यौहार के समान रहती है। इस वजह से कॉलरी प्रबंधन द्वारा व्यापक रूप से स्टेडियम परिसर में इंतजाम किये गए हैं।
Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com