Top Newsछत्तीसगढ़राजनीतिहमर जिला

मुद्दा विहीन हुई भाजपा, विधायक गुलाब कमरो और सरकार की लोकप्रियता से घबराई: राजन पांडेय… सरोज पाण्डेय जी….जिस एस डी एम कार्यालय को आपकी पार्टी घेरने आयी वो कार्यालय भी विधायक गुलाब कमरो ने स्थापित कराया…

मुद्दा विहीन हुई भाजपा, विधायक गुलाब कमरो और सरकार की लोकप्रियता से घबराई: राजन पांडेय…

सरोज पाण्डेय जी….जिस एस डी एम कार्यालय को आपकी पार्टी घेरने आयी वो कार्यालय भी विधायक गुलाब कमरो ने स्थापित कराया…

भाजपा सरकार में सिर्फ घोषणाएं होती थी, विधायक गुलाब कमरो ने काम करके दिखाया…

एम सी बी जिला सहित केल्हारी में तहसील,एसडीएम कार्यालय ,अस्पताल भवन सहित कई नवीन पंचायत, धानखरीदी केंद्र सहित कई विकासकार्य मुख्यमंत्री व विधायक की देन…

कमलेश शर्मा-संपादक

बैकुंठपुर-सोनहत/ भाजपा नेत्री सरोज पाण्डेय के उपस्थिति में केल्हारी में आयोजित कार्यक्रम में सरोज पाण्डेय द्वारा दिये गए बयान पर किसान कांग्रेस के प्रदेश सचिव व विधायक गुलाब कमरो के मीडिया प्रतिनिधि राजन पाण्डेय ने पलटवार किया है। साथ ही उन्होंने सरोज पाण्डेय के बयान की निंदा करते हुए कहा कि आदरणीय सरोज पाण्डेय जी, लोक संस्कृति कार्यक्रमों में नाचना कहाँ से गलत है। आपने स्वयं दुर्ग में आयोजित कार्यक्रम में तत्कालीन मुख्यमंत्री और अन्य नेताओं के साथ सुवा नृत्य नाच किया था। मैं पूछना चाहता हूँ कि क्या उस मंच पर मदारी भी थे। आप नाचे तो संस्कृति, और हमारे विधायक लोक गीत और भक्ति जश गीत पर नाचे तो गलत। अरे महाशिवरात्रि पर्व पर भोलेनाथ और माता रानी के भक्ति गीतों पर कौन नही झूमता। आपको तो भागवत कथा के सामूहिक नृत्य पर भी आपत्ति होने लगी, गजब का दोहरा माप दण्ड है आपका। इतना बोलने से पहले आपको थोड़ा  सोचना चाहिए,  हम लोग आपका सम्मान करते हैं। पर आपसे इतने गिरे हुए बयान की अपेक्षा नही थी।

तहसील व एस डी एम कार्यालय भी भूपेश सरकार ने बनाया…

राजन पाण्डेय ने आगे कहा कि सरोज पाण्डेय मंच से पूछ रही थी कि कांग्रेस के नेता काम कब करते हैं। तो बताना चाहूंगा कि जिस एसडीएम कार्यालय का आप घेराव करने आई थी। वो कार्यालय भूपेश सरकार और विधायक गुलाब कमरो ने स्थापित कराया है। वरना आपके सरकार में लोगो को मनेन्द्रगढ़ जाना पड़ता था। यही नही विधायक गुलाब कमरो के प्रयास से मनेन्द्रगढ़ तो सीधे जिला ही बन गया जो आप लोग नही कर सके। केल्हारी में तहसील व एसडीएम कार्यालय सहित  अस्पताल कालेज, सहित आत्मानंद विद्यालय की सुविधा विधायक गुलाब कमरो जी ने दिलाई है। चारों तरफ सड़क बिजली पानी पुल पुलिया के कार्य प्रगति पर हैं। नवीन ग्राम पंचायतों का सृजन हो हुआ है। धानखरीदी केंद्र से लेकर  नवीन सहकारी समितियां बनाई गई हैं। जिसका लाभ आज आम जनमानस को मिल रहा है। राजन पाण्डेय ने कहा कि कौन सा कार्य देखना चाहती है सरोज पाण्डेय सामाजिक धार्मिक शिक्षा स्वास्थ्य सभी क्षेत्रों में तो विधायक गुलाब कमरो ने कार्य कराया है। राजन पाण्डेय ने कहा कि विधायक गुलाब कमरो एसी कमरो वाले नेता नही है। गर्मी ठंडी बरसात सभी मौसमो में लगातार जनता के बीच उनकी पहुच है। वो जनता के बीच ही रहते हैं जनता की समस्याओं को सुन उनका त्वरित निराकरण करते हैं।

ये घबराहट है, भाजपा मुद्दा विहीन हो चुकी है…

राजन पाण्डेय ने कहा कि भरतपुर सोनहत विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी के पास अब कोई मुद्दा नही रह गया। इस लिए उनके बड़े व छोटे नेता सिर्फ अनर्गल बयान बाजी कर अपनी औपचारिकता पूरी कर रहे हैं। हकीकत यह है कि विधायक गुलाब कमरो व मुख्यमंत्री की लोकप्रियता से पूरी भाजपा घबराई हुई है।

आदिवासी अपनी संस्कृति व कला को प्रदर्शित करते हैं, जो हमने किया: गुलाब कमरो…

वहीं इस बयान पर पलटवार करते हुए विधायक कमरो ने फेसबुक पर पोस्ट किया है कि वाह मैडम जी आप नाचो तो अच्छा। छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार ने प्रदेश की संस्कृति को पुनर्जीवित कर छत्तीसगढ़ की गौरवशाली परम्परा को सहेजने का कार्य किया है। भाजपा शासनकाल के दौरान दुर्ग स्टेडियम मे महिलाओं द्वारा आयोजित सुआ नृत्य में तत्कालीन मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह, विधानसभा धरमलाल कौशिक व मंत्रीमंडल पहुंचे थे। जिसमें सरोज पांडेय सुआ नृत्य में तत्कालीन सीएम डॉ. रमन सिंह के साथ कमर मटकाया था। तो क्या दुर्ग स्टेडियम में मदारी नहीं थे। विधायक गुलाब कमरो ने आगे कहा कि  भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है। आदिवासी क्षेत्र में परंपरा, संस्कृति व कला का आज भी महत्व है। जिसे सम्मान के साथ निभाना हमारा कर्तव्य है। हम आदिवासी अपनी संस्कृति व कला को प्रदर्शित करते हैं, जो हमने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button