
पति ने हत्या कर फ़ेंका था पत्नी का शव, 24 घन्टे के अंदर पुलिस ने किया खुलासा…
शगुन गॉर्डन खाँड़ा के पास मिला था महिला का शव, आरोपी पति गिरफ्तार…
कमलेश शर्मा-द-डॉन-न्यूज़
बैकुंठपुर/ कोरिया पुलिस ने होली के दिन पटना थाना क्षेत्र के शगुन मैरिज गार्डन के पास मिले अज्ञात महिला के शव की गुत्थी घटना के 24 घण्टे के अंदर सुलझा ली है। महिला ग्राम खांडा की निवासी थी। घरेलू विवाद पर महिला के पति उसकी हत्या कर शव को फेंक दिया था। आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है।
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि पुलिस कन्ट्रोल रुम को होली के दिन 29 मार्च की सुबह सूचना मिली कि एक महिला का शव ग्राम खांडा मे शगुन गार्डन के पास खेत मे पड़ा है। पुलिस अधीक्षक चन्द्रमोहन सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मधुलिका सिंह, उप पुलिस अधीक्षक श्री धीरेन्द्र पटेल मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर स्वयं उपस्थित हुए तथा अज्ञात शव की पहचान एवं मामले की जांच हेतु आवश्यक दिशा निर्देश देकर अम्बिकापुर से मोबाईल फोरेंसिक टीम, डाग स्क्वाड को बुलवाया। पुलिस डाग मृतिका के शव के पास से सूंघते हुए ग्राम खांडा के ही एक घर में जाकर संकेत दिया। उक्त घर मे उपस्थित महिला प्रारंभ मे लाश को चेहरे में सूजन व चोट की वजह से पहचान नही सकी। जिसे फिर से लाश को करीब से दिखाया गया तब वह पहचान कर बताई कि लाश उसकी जेठानी मीराबाई की है। और मीराबाई का पति रामरुप रात मे करीब 02.00 बजे उसके घर आया था। और बताया था कि उसका उसकी पत्नी से झगड़ा हुआ है। और वहीं सो गया था सुबह उठकर कहीं चला गया है। मृतिका मीराबाई का पति अपने ससुराल ग्राम हथवर मे मिला। जिससे पूछताछ पर बताया कि अपनी पत्नी को खोजने ग्राम हथवर पत्नी के मायके आया था। वह लगातार पुलिस को गुमराह कर रहा था। थाना प्रभारी पटना उप निरीक्षक सौरभ कुमार द्विवेदी तथा थाना प्रभारी बैकुण्ठपुर निरीक्षक कमलाकांत शुक्ला के नेतृत्व मे दो टीम गठित कर मामले से जुड़े सभी साक्षियों से बारीकी से पूछताछ की जा रही थी।
अन्य गवाहों के स्टेटमेंट से मृतिका के पति का स्टेटमेंट मैच नहीं कर रहा था। उक्त आधार पर लगातार अभियुक्त से पूछताछ चल रही थी इसी दौरान अंततः अभियुक्त ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि इसकी पत्नी काम पर जाती थी। देरी से आने के कारण तथा शराब पीने के कारण इसका हमेशा पत्नी से वाद विवाद होता रहता था। घटना दिनांक को भी सुबह वाद विवाद हुआ था। इसकी पत्नी जब देर रात घर नहीं लौटी तब यह अपनी पत्नी को देखने के लिए जहां काम करने जाती थी वहां पर गया था। परन्तु इसकी पत्नी घर जाने से इंकार कर दी। इसी बात से आवेश मे आकर लकड़ी के डण्डे तथा पत्थर से मारपीट कर अपनी पत्नी की हत्या कर दिया। किसी को शक ना हो इसलिए हत्या करने के बाद साड़ी से शव को ढंक दिया और अपनी पत्नी को रिश्तेदारों के घर पता करने का नाटक कर रहा था। अभियुक्त रामरुप ने अपने मेमोरण्डम कथन में बताए गए स्थान घटना स्थल के पास छिपाकर रखा गया हत्या कारित करने में प्रयुक्त लकड़ी के डण्डे का टुकड़ा , पत्थर तथा घटना के दौरान पहनी हुई टी शर्ट जिसमे खून जैसा दाग स्पष्ट दिखाई दे रहा है, को स्वयं के घर से निकालकर प्रस्तुत कर बरामद कराया। पुलिस ने अपराध कमांक 96/21 धारा 302 भा.द.वि. का प्रकरण पंजीकृत कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर रिमाण्ड पर भेज दिया है। और इस तरह कोरिया पुलिस ने अंधे कत्ल की गुत्थी को 24 घण्टे के भीतर सुलझा लिया। उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी पटना उप निरीक्षक सौरभ द्विवेदी थाना प्रभारी बैकुण्ठपुर कमलाकांत शुक्ला थाना पटना से स.उ.नि. लवांग सिंह, स.उ.नि. ओ.पी. दुबे, प्रधान आरक्षक अरुण बड़ेरिया आरक्षक गोपाल यादव, राजेश्वर साहू, समीर राय, कन्हैया लाल, लाल सिंह पवार राम सिंह, महिला आरक्षक रंजना खलको, पूर्णिमा सिदर, सविता बेक, सायबर सेल से अरविंद कौल नकी महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com