रंग पर्व की बीच विधायक गुलाब कमरो ने की विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों की बौछार…
धार्मिक स्थलों में विकास कार्यों हेतु 14 ग्राम पंचायतो के लिए 14 लाख की मिली स्वीकृति…
कमलेश शर्मा-द-डॉन-न्यूज़
बैकुंठपुर/ दूरस्थ, वनांचल, पहुँचविहीन, ग्रामीण व शहरी क्षेत्रो में लगातार बहुप्रतीक्षित विकास कार्यो की सौगात के साथ होली के पावन पर्व पर सविप्रा उपाध्यक्ष भरतपुर सोनहत विधायक गुलाब कमरो ने होली के रंगों की बौछार के साथ धार्मिक स्थलों में विकास कार्यो की बौछार की है ! विधायक गुलाब की अनुशंसा पर अनुसूचित जनजातियों के श्रद्धा/पूजा स्थलों के(देवगुड़ी) में निर्माण हेतु 14 ग्राम पंचायतो के लिए 14 लाख राशि की स्वीकृति मिली है ! ग्राम पंचायती ताराबहरा में 1 लाख रुपये, ग्राम पंचायत में पसौरी 1 लाख रुपये, ग्राम पंचायत साल्ही में 1 लाख रुपये, ग्राम पंचायत भलौर में 1 लाख, ग्राम पंचायत डंगौरा में 1 लाख, ग्राम पंचायत बुलकीटोला में 1 लाख रुपये, ग्राम पंचायत पेंड्री में 1 लाख रुपये, ग्राम पंचायत कठौतिया में 1 लाख रुपये, ग्राम पंचायत सरभोका में 1 लाख रुपये, ग्राम पंचायत रामगढ़ में 1 लाख रुपये, ग्राम पंचायत केशगवा में 1 रुपये, ग्राम पंचायत भगवानपुर में 1 लाख रुपये, ग्राम पंचायत खमरौध में 1 लाख रुपये तथा ग्राम पंचायत भरतपुर में 1 लाख रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति विधायक गुलाब कमरो की अनुशंसा पर प्रदान की गई है ! उल्लेखनीय है कि सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त भरतपुर सोनहत विधायक गुलाब कमरो लगातार अपने विधानसभा क्षेत्र के संपूर्ण विकास में जुटे हुए हैं ! चाहे वह विकास कार्यों की बात हो या फिर धार्मिक स्थलों के जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण की बात हो या फिर स्वास्थ्य एवं शिक्षा के क्षेत्र की बात हो सभी ओर चौतरफा विकास कार्य विधायक गुलाब कमरो के अथक प्रयास से कराए जा रहे हैं ।
Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com