एसईसीएल बैकुंठपुर क्षेत्र के चरचा आरओ में खान सुरक्षा पखवाड़े का शुभारंभ…
सुरक्षित तरीके व शून्य दुर्घटना के साथ लक्षित कोल उत्पादन का लिया गया संकल्प…
कमलेश शर्मा-द डॉन-न्यूज
बैकुंठपुर/ भारत की सबसे बड़ी भूमिगत खदानों के शीर्ष में रहने वाले चरचा आरओ एसईसीएल बैकुंठपुर क्षेत्र में बुधवार को वार्षिक ख़ान सुरक्षा पखवाड़े का शुभारंभ हुआ। मुख्य महाप्रबंधक एसईसीएल बैकुंठपुर क्षेत्र विश्वनाथ सिंह के मार्गदर्शन व आब्जर्वर एम यादव बिलासपुर मुख्यालय , कन्वेनर निरंजन रुकमगढ़ चीफ मैनेजर रायगढ़ , वर्क मैन इंस्पेक्टर एमवाई हडके, एसएल वर्मा कोरबा , के. मेरे महाप्रबंधक खनन, वी श्रीनिवास चीफ मैनेजर माइनिंग चर्चा आरओ की गरिमामयी उपस्थिति में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम के प्रारंभ में मशाल प्रज्वलित करने के उपरांत ध्वजारोहण कर उपस्थित समस्त श्रमिकों , कर्मचारियों ने कोल इंडिया का कारपोरेट गीत का गायन किया । इसके पश्चात खान दुर्घटना में मृत कर्मचारी साथियों को श्रद्धांजलि स्वरूप 2 मिनट का मौन धारण किया गया।
इस अवसर पर खान सुरक्षा सुरक्षा पखवाड़ा के जांच हेतु एसईसीएल बिलासपुर मुख्यालय से आए ऑब्जर्वर एम यादव ने कहा कि देश के विकास में चर्चा वेस्ट कालरी की पावन धरती का अभूतपूर्व योगदान है। ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि चर्चा आरओ का कोल इंडिया में जो स्थान है वह सदैव बरकरार रहे। मैंने 14 वर्षों तक इस क्षेत्र में काम कर बेहद नजदीक से समझा एवं परखा है क्षेत्र से मेरा लगाव बहुत पहले से है। इसके पश्चात चर्चा के महाप्रबंधक खनन के. मेरे ने अपने उद्बोधन में कहा कि वार्षिक खान सुरक्षा पखवाड़ा के निरीक्षण हेतु आए हुए अतिथियों का स्वागत है। और यह बेहद खुशी की बात है कि यादव साहब आज हम सबके बीच हैं। जो हमारी तैयारियों को देखेंगे साथ ही हमारे खदान में जो कमी होगी उससे अवगत कराएंगे। जिससे हम सब आने वाले वर्ष में सुरक्षित तरीके से अत्यधिक कोयला का उत्पादन कर सकेंगे। बेहतर सुरक्षा उपायों को अमल में लाने हेतु हम सभी प्रतिबद्ध हैं। इसके पश्चात चर्चा आर. ओ के सीनियर मैनेजर माइनिंग वी .श्रीनिवास ने श्रमिकों व कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि ऊर्जा की सतत आपूर्ति हेतु अत्यंत आवश्यक कोयला का उत्पादन हम प्रकृति के विरुद्ध विपरीत परिस्थितियों में करते हैं जिसमें दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। इस आशंका को दूर करने के लिए सुरक्षा संबंधी हर पद्धति का उपयोग करते हैं। खान सुरक्षा पखवाड़ा के माध्यम से खान सुरक्षा के प्रति शर्म को अवगत कराया जाता है। यह पखवाड़ा हमारे लिए एक त्यौहार के समान होता है जिसके दौरान हम पूरे खदान के रखरखाव मेंटेनेंस कार्य को पूरा करते हैं। खान सुरक्षा पार्क वाला के माध्यम से हमारी कमियां दूर होती हैं वही सुरक्षा का महत्व बढ़ाने के लिए कार्य किए जाते हैं सुरक्षा बढ़ने से उत्पादन भी बढ़ता है। वर्ष 2016 से 4 साल तक लगातार शून्य मानव जीवन छति का रिकॉर्ड रहा किंतु दुर्भाग्यवश पिछले वर्ष दो दुर्घटनाएं हुई इसकी पुनरावृत्ति ना हो इस हेतु बेहतर से बेहतर सुरक्षा उपायों को अमल पर लाया जा रहा है।
पुरस्कृत किए गए उत्कृष्ट अधिकारी-कर्मचारी…
खान सुरक्षा पखवाड़ा के शुभारंभ के अवसर पर बेहतर काम करने के प्रति बेस्ट वर्कर के पुरस्कार से मोहम्मद कलीम, पवन विश्वकर्मा, श्रीमती सरस्वती, हरक लाल, नोहर दास, श्यामलाल, अतीक अहमद, ढोला लाल, बिगन, हरदयाल, शिवप्रसाद, गोपाल प्रेमचंद व जेम्को कंपनी के राजेश श्रीवास्तव आदि कर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया। खान सुरक्षा पखवाड़ा के शुभारंभ के अवसर पर सुरेश कुमार कार्मिक प्रबंधक , बीआर मंडल उप कार्मिक प्रबंधक, रियाज अहमद, हेमसागर यादव सहित काफी संख्या में कर्मचारी उपस्थित थे। इस दौरान खान सुरक्षा हेतु आए निरीक्षण दल के द्वारा सुरक्षा संबंधी उपकरणों से संबंधित विभिन्न स्टालों का अवलोकन भी किया गया।
Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com