पूर्व विधायक के गोद लिए ग्राम में विधायक डॉ विनय जायसवाल ने लगाई सेंध…
सैकड़ों की संख्या में कर्मठ पदाधिकारियों सहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने थामा कांग्रेस का दामन…
जनपद पंचायत खड़गवां के आदर्श ग्राम उधनापुर में वर्तमान विधायक की कार्य शैली से बढ़ी लोकप्रियता…
कमलेश शर्मा-द डॉन-न्यूज़
खड़गवां-कोरिया/ भाजपा के पूर्व विधायक के गढ़ के नाम से चर्चित और उनके आदर्श ग्राम के वर्तमान मंडल अध्यक्ष जनपद पंचायत खड़गवां के गृह ग्राम उधनापुर में वर्तमान विधायक डॉ.विनय जायसवाल के नव पदस्थ मनोनीत विधायक प्रतिनिधि प्रेम लाल सिंह, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष खड़गवां मनोज साहू, आदिवासी नेता युधिष्टिर कमरो, सरपंच श्रीमती यशोधरा सिंह एवं सरपंच पति कल्याण सिंह के नेतृत्व में बुधवार को वर्तमान विधायक डॉ. विनय जायसवाल की कार्य शैली और उनका ग्रामीणों के प्रति लगाव के साथ अपनी मांगो का तत्काल निराकरण से प्रभावित होकर (100) से अधिक भाजपा कर्मठ पदाधिकारियों सहित युवा कार्यकताओ ने कांग्रेस कि रीति नीति एवम विकास कार्यों से प्रभावित होकर भाजपा छोड़ कांग्रेस पार्टी में प्रवेश लिया। जो पूर्व विधायक के गोद लिए ग्राम में एक बड़ी सेंध रुके कार्य होने की बात कही जा रही है। जहाँ ग्रामीणों में इस कार्य की प्रशंसा हो रही वही विपक्ष इस सेंध की मुख्य धारा को खोजने में अपना समय व्यतीत कर रहा है। जिससे इस खाई को पुनः पाटा जा सके और अपनी साख पर कुछ मरहम लगाया जा सके।
इन लोगो ने थामा कांग्रेस का दामन –
यशोदा सिंह, अनिल साहू, विकास साहू, संजय साहू, भोजप्रताप, मृगेंद्र, अक्षय, रामप्रसाद, रामानुज पाण्डेय, जियालाल, सुबीत सिंह, विजय खाण्डेय, सौरभ गुप्ता, संतोष कुमार, कैलाश, प्रेमलाल सोनवानी, भैयाराम, ददनराम, रन सिंह, संतोष कुमार, कल्याण सिंह,अनिल कुमार, विकास कुमार, संजय कुमार साहू, घर प्रसाद, संतोष कुमार, कन्हया लाल वर्मा, सोबरन सिंह, बृजेश कुमार, दिनेश कुमार, बिजय सिंह, देव लाल, कैलास सोनवानी, प्रेम लाल सोनवानी, भैया राम, ददन कृष्ण कुमार कुर्रे, रन सिंह, संतोष कुमार, सुप्रीत सिंह, देव शरण, भीम सिंह, गनपत सिंह, अजमेर सिंह, कुदरत सिंह, जमुना प्रसाद, हीरा सिंह, हीरा लाल, जुन्द्रा सिंह, रन सिंह सहित अनेकों पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस की सदस्यता ली। कार्यक्रम में उपस्थित विधायक डॉ,विनय जायसवाल ने सभी का कांग्रेस परिवार में स्वागत व अभिनदंन करते हुए उम्मीद जाहिर की आप अपने पार्टी को मजबूत करने में पूरी निष्ठा के साथ कार्य करेंगे और उनका धन्यवाद दिया।
Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com