विधायक डॉ विनय ने किया दिपावली मिलन का आयोजन, जयंती पर याद किये गये चाचा नेहरू…
शहीद राजेश पटेल के घर पहुंच परिजन के साथ विधायक ने मनाई दीवाली…
कमलेश शर्मा-कोरिया
मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ विनय जायसवाल द्वारा दीपावली के अवसर पर निज निवास चिरमिरी में दिवाली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नगरपालिक निगम चिरमिरी की महापौर श्रीमती कंचन जायसवाल सहित स्थानीय पार्षद व पत्रकारगण उपस्थित थे।
इस वर्ष 14 नवम्बर को दीपावली के त्यौहार के साथ ही बाल दिवस भी मनाया जा रहा है। इसी वजह से दीपावली मिलन कार्यक्रम के दौरान भारत के पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की जयंती मनाई गयी। जहां विधायक डॉ विनय जायसवाल व महापौर कंचन जायसवाल व अन्य लोग ने पुष्पांजलि अर्पित की। व उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला।
इसके बाद शनिवार को दीपावली की शाम मनेंद्रगढ़ के विधायक डॉ विनय जयसवाल ने शहीद जवान स्वर्गीय राजेश पटेल के घर पहुंच कर उनके परिजनों के साथ दिवाली मनाई। इस दौरान उन्होंने शहीद के परिजनों को मिष्ठान्न देने के साथ साल बाद शाल श्रीफल देकर उनका सम्मान भी किया। उन्होंने कहा कि शहीद राजेश पटेल जैसे वीर जवानों की वजह से आज देश की जनता बिना किसी भय के दीपावली जैसा त्यौहार मना रही है। इतना ही नहीं इसके बाद विधायक डॉ जायसवाल शहीद राजेश पटेल की स्मारक पर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दीप भी प्रज्वलित किया।
Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com