शहीद बिरसा मुंडा की जयंती कार्यक्रम में शामिल हुए विधायक गुलाब कमरो…
गुमशुदा बच्चे के घर पहुंच परिजन को जल्द खोजबीन का दिलाया भरोसा…
कमलेश शर्मा-कोरिया
सविप्रा उपाध्यक्ष व भरतपुर-सोनहत विधायक गुलाब कमरो रविवार को नगर पंचायत खोंगापानी पहुंचे। जहां उन्होंने कोल दफाई में आयोजित शहीद बिरसा मुंडा जयंती समारोह कार्यक्रम में शिरकत की।कार्यक्रम में विधायक श्री कमरो ने दीप प्रज्ज्वलित व पुष्पांजलि अर्पित किया व आदिवासी जन नायक शहीद बिरसा मुंडा को याद करते हुए उनके आदर्शों पर चलने की बात कही।
कार्यक्रम के बाद विधायक गुलाब कमरो गुमशुदा बच्चे के परिजनों से मिलने नगर पंचायत खोंगापानी स्थित उनके घर पहुंचे। विधायक ने परिजनों को ढाढ़स बंधाया व हर स्तर पर बालक की सकुशल वापसी का भरोसा दिलाया। विधायक ने पुलिस प्रशासन को जल्द से जल्द गुमशुदा बच्चे की खोजबीन करने निर्देश दिया।
Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com