सीएमएचओ डॉ रामेश्वर शर्मा ने कोरोना वॉरियर्स के साथ मनाई दिवाली...
ज़िला अस्पताल व कोविड केयर सेंटर पहुंच कर स्वास्थ्य कर्मियों का किया उत्साहवर्धन…
कमलेश शर्मा-कोरिया
ज़िले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जिला अस्पताल बैकुण्ठपुर एवं कोविड अस्पताल कंचनपुर में कोरोना वारियर्स के साथ दिवाली मनाकर उनका उत्साहवर्धन किया। दीपावली के अवसर पर अस्पताल को रंगोली, दीपक व रोशनी से आकर्षक तरीके से सजाया गया था।
स्वास्थ्य कर्मियों व कोरोना वारियर्स के बीच पहुंचे डॉ शर्मा ने कहा कि कोविड 19 के बीच हमारे स्वास्थ्य कर्मी व अधिकारी अपने कर्त्तव्य पर लगातार डटे हुए है। तथा मरीज़ो की सेवा कर रहे हैं। वे अपने परिवार से भी दूर हैं। ऐसी स्थिति में हम सब अपनेपन के साथ उनका हौसला बढ़ाने के लिए पहुंचे हैं। इस दौरान सीएमएचओ डॉ रामेश्वर शर्मा ने मिष्ठान्न व उपहार भी वितरित किया। अवसर पर डॉ डी के चिकन्जुरी, डॉ शालिनी शर्मा , डॉ योगेंद्र चौहान, डॉ भास्कर एवं अन्य स्टाफ शामिल था।
Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com