कोरियाहमर जिला

कलेक्टर ने उज्ज्वला होम, बाल गृह एवं सखी वन स्टॉप सेंटर का किया निरीक्षण…

कलेक्टर ने उज्ज्वला होम, बाल गृह एवं सखी वन स्टॉप सेंटर का किया निरीक्षण…

कमलेश शर्मा-कोरिया

कलेक्टर श्री एस एन राठौर ने आज जिला मुख्यालय बैकुंठपुर स्थित महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित उज्ज्वला होम, बाल गृह एवं सखी वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान संबंधित विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी भी उपस्थित रहे।

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री राठौर ने उज्ज्वला होम में रह रही महिलाओं से बातचीत की एवं उनके लिए आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उज्ज्वला होम की केयरटेकर ने बताया कि महिलाओं को उनकी रूचि के अनुरूप कौशल प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। इसके बाद उन्होंने तलवापारा स्थित बाल गृह का अवलोकन किया। बाल गृह में कलेक्टर ने बच्चों से बात कर उनकी शिक्षा, रहन-सहन और खान-पान की व्यवस्था की जानकारी ली। उन्होंने बच्चों के लिए भोजन का मेनू बोर्ड का भी अवलोकन किया तथा बालगृह में कार्यरत स्टाफ की जानकारी ली। इसके बाद कलेक्टर श्री राठौर सखी वन स्टॉप सेंटर के निरीक्षण पर पहुंचे जहां उन्होंने संबंधित कर्मचारियों से सेंटर में निराकृत एवं लंबित केस की जानकारी ली।
कलेक्टर ने उज्ज्वला होम, बालगृह एवं सखी वन स्टॉप सेंटर में रहने वालों के सुरक्षात्मक उपाय तथा समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण पर विशेष ध्यान देने हेतु संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button