विश्व आदिवासी दिवस पर राज्यमंत्री गुलाब कमरो ने वितरित किया वन अधिकार सामुदायिक पट्टा…
कमलेश शर्मा-कोरिया
मनेंद्रगढ़\ सविप्रा उपाध्यक्ष व भरतपुर सोनहत विधायक राज्यमंत्री गुलाब कमरों ने विश्व आदिवासी दिवस पर मनेंद्रगढ़ जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाले पंचायतों को सामुदायिक वनाधिकार मान्यता पत्र का वितरण किया ! पंचायत वासियों के द्वारा लंबे समय से वन अधिकार पत्र समुदायिक पट्टे की मांग की जा रही थी जिसको लेकर आज विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर राज्यमंत्री गुलाब कमरों ने वन अधिकार पत्र के तहत समुदायिक पट्टे का वितरण किया है ! राज्यमंत्री गुलाब कमरों अपने विधानसभा क्षेत्रवासियों को मूलभूत सुविधाओं के साथ लगातार विकास की सौगातें दे रहे हैं !
इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मनेंद्रगढ़, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मनेंद्रगढ़, जिला पंचायत सदस्य उषा सिंह, जनपद अध्यक्ष डॉ विनय शंकर सिंह, जनपद सदस्य रोशन सिंह, राम नरेश पटेल,अमर सिंह, बब्बू सिंह, अमोल सिंह, संतोष सिंह, गौरी गुप्ता, सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com