खेल-जगत
सौरव गांगुली ने कहा- आईपीएल बिना दर्शकों के भी हो सकता है।
मुंबई।।भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को जल्द कराने के संकेत दिए हैं। उन्होंने गुरुवार को कहा कि आईपीएल के लिए सभी संभावित विकल्पों पर चर्चा की जा रही है। टूर्नामेंट को बगैर दर्शकों के भी कराया जा सकता है।
इस साल 29 मार्च से होने वाला आईपीएल कोरोनावायरस के कारण बीसीसीआई पहले ही अनिश्चितकाल के लिए टाल चुका है। इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाला टी-20 वर्ल्ड कप भी टल सकता है। ऐसे में उसकी जगह अक्टूबर-नवंबर में आईपीएल हो सकता है।
द डॉन NEWS, वेबपोर्टल, जहाँ आप पायेंगे बिना किसी दबाव व द्वेष के निष्पक्ष समसामयिक राजनीतिक, भ्रष्टाचार के विरूद्ध व सामाजिक सरोकार की खबरों का संसार.
समाचार और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें। व्हाट्स ऐप नंबर -8871123800 मेल आईडी – Ks68709@gmail.com