शुरुआती कारोबार में रुपया 12 पैसे मजबूत
मुंबई।। शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया बुधवार को 12 पैसे की मजबूती के साथ 75.49 पर रहा।मुद्रा कारोबारियों के अनुसार विदेशी पूंजी के लगातार प्रवाह, शेयर बाजारों के सकारात्मक रुख और एशियाई मुद्राओं में बढ़त का लाभ घरेलू मुद्रा को मिला।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में सुबह के कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया पिछले बंद स्तर से 12 पैसे मजबूत रहा। यह 75.61 रुपये प्रति डॉलर पर कारोबार कर रहा है।मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 75.61 पर बंद हुआ था।
देश में आर्थिक गतिविधियां फिर से शुरू होने का फायदा भी रुपये को मिला है।इस बीच बीएसई सेंसेक्स 94.58 अंक की बढ़त के साथ 34,051.27 अंक और एनएसई निफ्टी 21.30 अंक चढ़कर 10,067.95 अंक पर चल रहा है।
आरंभिक आंकड़ों के मुताबिक विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने मंगलवार को शेयर बाजार में 490.81 करोड़ रुपये की लिवाली की।अंतराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट कच्चा तेल 1.41 प्रतिशत गिरकर 40.60 डॉलर प्रति बैरल रहा।
द डॉन NEWS, वेबपोर्टल, जहाँ आप पायेंगे बिना किसी दबाव व द्वेष के निष्पक्ष समसामयिक राजनीतिक, भ्रष्टाचार के विरूद्ध व सामाजिक सरोकार की खबरों का संसार.
समाचार और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें। व्हाट्स ऐप नंबर -8871123800 मेल आईडी – Ks68709@gmail.com