कोरिया में जयसिंह अग्रवाल व एमसीबी में गुलाब कमरो करेंगे ध्वजारोहण…
गणतंत्र दिवस समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम और विभागीय झांकियां भी होंगी प्रस्तुत…
कमलेश शर्मा-संपादक
बैकुंठपुर-मनेन्द्रगढ़/ राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के अवसर पर कोरिया जिले में राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, पुनर्वास, वाणिज्यिक कर मंत्री जयसिंह अग्रवाल व नवगठित एमसीबी जिले में सविप्रा उपाध्यक्ष व विधायक गुलाब कमरो ध्वजारोहण करेंगे।राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल द्वारा प्रातः 9 बजे शासकीय रामानुज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय स्थित मिनी स्टेडियम बैकुण्ठपुर में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली जाएगी। इसके बाद 9: 05 बजे मुख्य अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण किया जाएगा। प्रातः 9.15 बजे हर्ष फायर, 9.20 को मार्च पास्ट, 9.30 मिनट पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन किया जाएगा। 9.45 को व्यायाम प्रदर्शन (शालेय विद्यार्थियों द्वारा), 9.50 को सांस्कृतिक कार्यक्रम, 10.20 को विभागीय झांकियों का प्रदर्शन, 10.50 को पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र का वितरण एवं 11.00 बजे कार्यक्रम का कार्यक्रम का समापन होगा। नवीन जिले एमसीबी में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं विधायक विधानसभा भरतपुर-सोनहत गुलाब कमरो प्रातः 9 बजे आमाखेरवा ग्राउण्ड मनेन्द्रगढ में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह ध्वजारोहण करेंगे और परेड की सलामी लेंगे। प्रातः 9.15 बजे हर्ष फायर, 9.20 को मार्च पास्ट, 9ः30 मिनट पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन किया जाएगा। 9.45 को व्यायाम प्रदर्शन (शालेय विद्यार्थियों द्वारा), 9.50 को सांस्कृतिक कार्यक्रम, 10.20 को विभागीय झांकियों का प्रदर्शन, 10.50 को पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र का वितरण एवं 11.00 बजे कार्यक्रम का कार्यक्रम का समापन होगा।
Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com