विधायक गुलाब कमरो की पहल पर स्वास्थ्य सुविधाओं हेतु मिली पौने दो करोड़ की स्वीकृति…
नागपुर में बनेगा नया भवन, सीएचसी मनेन्द्रगढ़ का होगा कायाकल्प…
कमलेश शर्मा-संपादक
बैकुंठपुर-मनेन्द्रगढ़। स्वास्थ् य के प्रति संवेदनशील विधायक गुलाब कमरो की पहल पर एमसीबी जिले के नागपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व मनेंद्रगढ़ समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हेतु 1 करोड़ 79 लाख रूपये की स्वीकृति राज्य शासन द्वारा दी गई है। जिससे क्षेत्रवासियों में हर्ष का माहौल है। उक्त सौगात मिलने पर विधायक गुलाब कमरो ने कहा कि सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी सहित मूलभूत सुविधाओं को प्राथमिकता से मुहैया कराने प्रदेश की संवेदनशील भूपेश सरकार पूरी तरह कृत संकल्पित है। स्वीकृति मिलने के बाद मंगलवार को विधायक गुलाब कमरो, कलेक्टर पी एस ध्रुव, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुरेश तिवारी एवं नागपुर नायब तहसीलदार श्रीकांत पांडे ने नागपुर में निर्माण होने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हेतु चयनित भूमि का निरीक्षण किया। जारी राशि के अनुसार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नागपुर नवीन भवन निर्माण हेतु -75 लाख, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेंद्रगढ़ में शौचालय, सेप्टिक टैंक, मरम्मत कार्य, बायोमेडिकल कक्ष निर्माण एवं चेकर्स टाइल्स /नाली निर्माण हेतु 25 लाख 79 हजार राशि की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।
Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com