Top Newsकोरियाछत्तीसगढ़

निर्वाचन सम्बंधित उत्कृष्ट कार्यों के लिए पटवारी योगेश गुप्ता हुए सम्मानित… पूर्व में दो बार राज्य स्तर पर हो चुके हैं पुरुस्कृत, नेशनल अवार्ड के लिए भी हुआ था चयन…

निर्वाचन सम्बंधित उत्कृष्ट कार्यों के लिए पटवारी योगेश गुप्ता हुए सम्मानित…

पूर्व में दो बार राज्य स्तर पर हो चुके हैं पुरुस्कृत, नेशनल अवार्ड के लिए भी हुआ था चयन…

कमलेश शर्मा-संपादक

बैकुंठपुर/ राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर 25 जनवरी 2023 को जिला पंचायत कोरिया के ऑडिटोरियम में स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहां स्कूल और कॉलेज के छात्र छात्राओं ने रंगोली, पोस्टर और क्विज प्रतियोगिता में भाग लेकर मतदान के प्रति जागरूकता का संदेश दिया। वहीं निर्वाचन सम्बंधित कार्यों में श्रेष्ठ क्रिएटिविटी के लिए राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम में आंनद कुमार  ध्रुव जिला एवं सत्र न्यायधीश, कलेक्टर कोरिया विनय कुमार लंगेह, सीईओ जिला पंचायत कोरिया श्रीमती नम्रता जैन एवं पुलिस अधीक्षक कोरिया त्रिलोक बंसल  के गरिमामयी उपस्थिति में राजस्व विभाग में कार्यरत पटवारी योगेश गुप्ता को सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रत्येक वर्ष 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया जाता है। राजस्व विभाग में पदस्थ पटवारी योगेश गुप्ता को पूर्व में दो बार राज्य स्तर पर पुरूस्कृत किया जा चुका है। उन्हें  मतदाता दिवस के अवसर पर 25 जनवरी 2021 व 2018 में राजधानी रायपुर में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में सम्मानित किया गया था। तत्कालीन कलेक्टर कोरिया एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सत्यनाराण राठौर की अनुशंशा पर जिले की तरफ से विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम तथा मरवाही उपचुनाव में उनके विशेष योगदान के लिए योगेश गुप्ता को नामांकित किया गया था। जिसे राज्य स्तरीय चयन समिति ने  प्रथम पुरस्कार हेतु चयनित किया गया था।

नेशनल एवार्ड के लिए भी छग राज्य से योगेश का नाम हुआ था प्रस्तावित…

भारत निर्वाचन आयोग की तरफ से 25  जनवरी को प्रदान किये जाने वाले नेशनल एवार्ड के लिए भी योगेश के क्रिएटिव वर्क को देखते हुवे मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छ ग ने कलेक्टर कोरिया की अनुशंशा पर स्पेशल केटेगरी में योगेश के नाम का प्रस्ताव भारत निर्वाचन आयोग को भेजा था। किन्तु उस वर्ष स्पेशल केटेगरी का नेशनल एवार्ड बिहार की संस्था ‘जीविका’ को प्रदान किया गया था।

योगेश को 2021 व 2018 में भी मिल चुका है एवार्ड…

छत्तीसगढ़ विधान सभा मे सर्वश्रेष्ठ स्वीप कार्यकर्ता का स्टेट लेवल एवार्ड योगेश को 2018 में राजधानी रायपुर में प्राप्त हुवा था । उस समय योगेश गुप्ता द्वारा तैयार 7 अलग अलग पोस्टर्स  को निर्वाचन आयोग ने छतीसगढ़ के सम्पूर्ण मतदान केंद्रों में लगवाया था । लोकसभा निर्वाचन के दौरान भी योगेश ने  निर्वाचन कार्यों में छत्तीसगढ़ के लिए सक्रिय भागीदारी निभाई थी। योगेश गुप्ता कोरिया जिले के बैकुंठपुर  तहसील में पटवारी पद पर पदस्थ है। विभागीय दायित्वों के अतिरिक्त बचे हुवे समय मे रचनात्मक गतिविधियां करते रहते हैं। निर्वाचन कार्यों में उनकी खास पहचान है। पिछले दिल्ली विधानसभा चुनाव में भी इनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है। सीईओ दिल्ली ने रायपुर को पत्र जारी कर योगेश को 15 दिनों के लिए दिल्ली में रहकर निर्वाचन के दौरान सेवाएं देने का आग्रह किया था । स्थानीय स्तर पर सामाजिक, सांस्कृतिक और शासकीय आयोजनों में सक्रिय रहने वाले योगेश हमेशा ही कुछ अलग करने की कोशिश करते हैं। रचननात्मक प्रतिभा के धनी योगेश की इस उपलब्धि पर अधिकारी, कर्मचारियों व स्थानीयजनो में हर्ष व्याप्त है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button