HealthTop Newsकोरियाछत्तीसगढ़

नवजात की समुचित देखभाल, खुशहाल बचपन के लिए जरूरी… ”न्यू लाईफ इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग” संस्था में नवजात शिशु की देखभाल सप्ताह पर कार्यक्रम आयोजित…

नवजात की समुचित देखभाल, खुशहाल बचपन के लिए बेहद जरूरी… 

“न्यू लाईफ इंस्टीट्यूट ऑफ़ नर्सिंग” संस्था में नवजात शिशु की देखभाल सप्ताह पर कार्यक्रम आयोजित…

कमलेश-शर्मा-द-डॉन-न्यूज़

बैकुुंठपुर/ ‘‘न्यू लाईफ‘‘ हेल्थ एण्ड एजुकेशन सोसायटी द्वारा संचालित न्यू लाइफ इंस्टीट्यूट आॅफ नर्सिंग में गुरूवार को नर्सिंग स्टाफ द्वारा नवजात शिशु की देखभाल पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। नवजात की समुचित देखभाल उसके बचपन को खुशहाल बनाने के लिए बहुत ही जरूरी होती है। इसके अलावा शिशु मृत्यु दर को भी कम करने में बड़ी भूमिका है।

इसी को ध्यान में रखते हुए नवजात शिशु देखभाल सप्ताह शुरू हो गया है जो कि आगामी 21 नवम्बर तक चलेगा। इसका उद्देष्य बच्चे की उत्तरजीविता और विकास के लिए नवजात शिशु की देखभाल के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। इस वर्ष नवजात शिशु की देखभाल सप्ताह का थीम ‘‘सेफ्टी क्वालिटी एण्ड नरचरिंग केयर- बर्थ राईट आॅफ एवरी न्यूबाॅर्न‘‘ को ध्यान में रख कर कैसे हमे लोगों को जागरूक करना है। नवजात शिशु के देखभाल के प्रति जानकारी दी गई।

जिसमें बताया गया कि सामान्यतः नवजात शिशु का वजन 2.5 कि.ग्रा. होता है। ऐसे शिशु का जिनका वजन 2.5 कि.ग्रा. से कम होता है उन्हें हाइपोथर्मिया या ठंड़े बुखार होने की संभावनाएं अधिक होती है,।शिशु का तापमान 36.5 डिग्री से कम हो जाता है तो इसे हाइपोथर्मिया हो जाता है। मां का दूध शिशु के लिए महत्वपूर्ण पोषण आहार होता है। प्रत्येक वर्ष नवजात शिशु की देखभाल सप्ताह 15 नवम्बर से 21 नवम्बर तक मनाया जाता है। नवजात शिशु की देखभाल कैसे की जाती है  एवं अपगार स्कोर के द्वारा नवजात शिशु के स्वास्थ्य स्थिति को पहचानना, गरमाहट श्रृंखला एवं सफाई श्रृंखला और स्तनपान के बारे में बताया गया। एवं अस्पताल से छुट्टी के बाद घर पर किये जाने वाले नवजात शिशु की देखभाल के बारे में भी जानकारी दी गई। यह देखभाल जन्म के तुरन्त बाद से लेकर 28 दिन तक महत्वपूर्ण रहती है, जिसके द्वारा हम शिशु को होने वाले संक्रमण के खतरों से सुरक्षित रख पाते हैं।


कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्या श्रीमती  अंजना सैमुअल, उपप्राचार्या कुमारी तितिक्षा राज के द्वारा किया गया। तथा कार्यक्रम की प्रस्तुति में सहायक प्रोफेसर श्रीमती निहा नैन्सी के द्वारा प्रसव कक्ष में नवजात शिशु को तुरंत दिये जाने वाले देखभाल के संबंध में छात्र-छात्राओं को अवगत कराया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button