Top Newsकोरियाछत्तीसगढ़

सनातन संस्कृति के ध्वजवाहक के रूप में ब्राम्हण की पहचान: भागवत दुबे… ब्राह्मण समाज का जिलास्तरीय परिचय सह सम्मान समारोह शगुन गॉर्डन में…

सनातन संस्कृति के ध्वजवाहक के रूप में ब्राम्हण की पहचान: भागवत दुबे…

ब्राह्मण समाज का जिलास्तरीय परिचय सह सम्मान समारोह शगुन गॉर्डन में…

कमलेश शर्मा-द-डॉन-न्यूज

बैकुंठपुर/ जिला ब्राम्हण समाज की जिला कार्यकारिणी की प्रथम बैठक जिला मुख्यालय बैकुंठपुर में सम्पन्न हुई। इस बैठक मैं विप्र परिवारों के परिचय के साथ सम्मान समारोह आयोजित किया गया। स्थानीय सगुन गार्डन में आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत स्वस्तिवाचन और भगवान श्री परशुराम जी की पूजा अर्चना के साथ प्रारंभ हुई। अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि की आसन्दी को सुशोभित करने वाले वरिष्ठ शिक्षविद लाहिड़ी कालेज के पूर्व प्राचार्य प्रोफेसर भागवत प्रसाद दुबे ने कहा कि सनातन संस्कृति के ध्वजवाहक के रूप में ब्राम्हण की पहचान रही है। संस्कृति और परंपरा को अक्षुण बनाए रखने के लिए सभी अपने ब्राम्हणत्व पर ध्यान केंद्रित करें। उन्होंने पुरातन काल के कई उदाहरण देकर बताया कि ब्राम्हण विश्व के कल्याण के लिए सदैव तत्पर रहे हैं और यही कारण है कि उन्हें समाज में मार्गदर्शक की भूमिका में देखा गया है। नारीशक्ति से उनके प्रभाव उत्पादक योगदान का आवाहन करते हुए उन्होंने सभी की सहभागिता से समाज के समेकित कल्याण का मार्ग प्रशस्त करने पर बल दिया। जिले की कार्यकरिणी को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने सभी को सदैव संकल्पित रहकर ब्राम्हणत्व का मान रखने का संदेश दिया।

इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ शिक्षक श्री के डी त्रिपाठी ने कहा कि ब्राम्हण का कार्यक्षेत्र विश्वयापी है। उन्होंने चन्द्रगुप्त मौर्य को तैयार कर सम्राट बनाने वाले आचार्य चाणक्य की नीतियों और जीवनशैली का उदाहरण देते हुए कहा कि हमारे पूर्वज सदैव समाज के कल्याण के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देते रहे हैं और यही क्रम निरन्तर चलना चाहिए। अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि जिलाध्यक्ष बृज मिश्रा और उनकी पूरी टीम के साथ सभी इकाई के अध्यक्ष और पदाधिकारी आयोजन के दौरान नीचे सभी विप्रजन के साथ बैठे रहे, इस बात को सभी के लिए अनुपम और अनुकरण योग्य उदाहरण बताते हुए श्री त्रिपाठी ने कहा कि अब वह और उनकी ही तरह समाज के वरिष्ठ जन पूरी तरह से निश्चिंत हो गए हैं कि समाज का संचालन सकारात्मक ऊर्जा के साथ उन्नत सोच रखने वाले युवाओं के हाथ में है। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के आसंदी में वरिष्ठ विप्र श्री विंध्या चौबे, पूर्व प्रचार्य श्री उमाशंकर शुक्ल जी , ब्राह्मण समाज कोरिया के पूर्व अध्यक्ष श्री जयनाथ बाजपेयी उपस्थित थे। ब्राम्हण समाज कोरिया के जिलाध्यक्ष श्री बृज नारायण मिश्रा ने आज कार्यकरिणी की प्रथम बैठक में युवाओं की टीम को परशुराम सेना के रुप में संगठित करने के लिए कार्यकारी अध्यक्ष का दायित्व अभय दुबे को देते हुए उनकी टीम के संयोजक की जिम्मेदारी मनोज शुक्ला को प्रदान की। दोनों युवाओं को उनके उत्तरदायित्व के मंच पर उपस्थित वरिष्ठ जन ने माला पहनाकर स्वागत किया और अपनी शुभकामनाएं दीं।

इस आयोजन में अपने उद्बोधन में जिलाध्यक्ष श्री बृज मिश्रा ने बताया कि उनकी टीम आने वाले समय में किस तरह की कार्ययोजना तैयार कर काम करने जा रही है। उन्होंने अपनी टीम की प्राथमिकता से सभी को अवगत कराया और समाज के आर्थिक विपन्न परिवार के बच्चों की पढ़ाई, युवाओं के स्वरोजगार और समय पर सभी के ब्रम्हणोचित संस्कार कराए जाने की उनकी कार्ययोजना पर समाज के सभी सदस्यों को विस्तार से जानकारी दी। जिलाध्यक्ष बृज मिश्रा ने बताया कि उनकी टीम अपनी कार्ययोजना के अनुसार काम कर रही है इसके लिए एक प्रपत्र जिले में संचरित किया गया है जिससे आने वाले कुछ समय में सभी विप्र परिवार का डाटा एकत्र हो जाएगा और उसके बाद बच्चों की पढ़ाई, युवाओं के स्वरोजगार और संस्कार की परम्परा को मजबूत करने की दिशा में कार्य किया जाएगा। इस अवसर पर समाज हित में स्वयं की वार्षिक आय का एक प्रतिशत प्रदान करने की घोषणा करते हुए उन्होंने सभी सक्षम व्यक्तियों से अपनी आय का मात्र एक प्रतिशत समाज हित में देने का आवाहन किया। इस पहल का उपस्थित विप्रों ने स्वागत करते हुए दर्जनों विप्रों ने अपनी आय का एक प्रतिशत निधि समाजहित में अंशदान करने की स्वघोषणा की।

कार्यक्रम के औपचारिक शुभारंभ के बाद उद्बोधन का कार्यक्रम हुआ। इस आयोजन के दौरान समाज के अति सक्रिय सदस्यों का अलंकरण समारोह संपन्न हुआ। मंचस्थ अतिथियों ने गौ सेवा के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बना चुके श्री अनुराग दुबे और उनकी पत्नी का संयुक्त रूप से सम्मान किया। उन्हें शाल और अलंकार प्रदान कर उनकी अनन्य गौसेवा के लिए सराहना की गई। इसके साथ शिक्षा के क्षेत्र में विशेष तौर पर कार्य करने के लिए श्रीमती वंदना शर्मा, न्यायिक क्षेत्र में काम करने के लिए अधिवक्ता श्रीमती ममता तिवारी, सामाजिक जीवन में संगठन के अभूतपूर्व कार्य के लिए श्रीमती मिथिलेश पाराशर का और चिकित्सा सेवा के साथ समाज में सक्रियता के लिए सुश्री अंकिता तिवारी तथा उपसरपंच टेमरी श्रीमती अंशु द्विवेदी को सामाजिक गौरव अलंकार प्रदान किया गया।

इसी अनुक्रम में ब्राम्हण समाज चिरमिरी के अध्यक्ष श्री हरिकांत अग्निहोत्री को उनके विशिष्ट कार्य के लिए मच पर सामाजिक गौरव अलंकार प्रदान किया गया। समाज हित में अग्रसर रहने के लिए श्री योगेश शुक्ला जमींदार रनई, श्री ईश्वर शरण दुबे, श्री रविशंकर शर्मा, डा अंजनी पांडेय, रेंजर श्री अखिलेश मिश्रा और वनस्थली विद्यालय सोनहत के श्री वाल्मीकि दुबे को भी सम्मानित किया गया। जिलाध्यक्ष श्री बृजनारायण मिश्रा और उनकी टीम ने इकाई के अध्यक्ष सहित पटना महिला इकाई की अध्यक्ष श्रीमती नेहा चौबे का भी विशेष सम्मान किया।

कई वरिष्ठ जनों को शाल श्रीफल भेंट कर सम्मानित भी किया गया। इनमें बैकुंठपुर मंडल अध्यक्ष शैलेंद्र शर्मा, नागपुर मण्डल अध्यक्ष जमुना पाण्डेय, चिरमिरी मण्डल अध्यक्ष  हरिकांत अग्निहोत्री, पटना मण्डल अध्यक्ष ध्रुवनाथ तिवारी, मनेन्द्रगढ़ मण्डल अध्यक्ष विनोद तिवारी प्रमुख थे। जिलाध्यक्ष बृज मिश्रा ने जिला कार्यकारिणी हेतु एक अनुशासन समिति भी बनाई है जिसमें जयनाथ बाजपेयी पूर्व जिलाध्यक्ष ब्राह्मण समाज कोरिया अध्यक्ष तथा समस्त मण्डल अध्यक्ष पदेन सदस्य होंगे जो अनुशासन सम्बंधित सभी मामले पर निर्णय करेगी।

इसके पूर्व इस आयोजन में नागपुर इकाई के अध्यक्ष श्री जमुना पांडे ने कहा कि समाज सर्वोपरि है और प्रत्येक राजनीतिक व्यक्ति के लिए यह बात सदैव ध्यान रखने योग्य है। उन्होंने समाज के संगठन की महत्वता पर भी अपने विचार रखे। समाज के उपस्थित जनों को रविशंकर शर्मा ने भी सम्बोधित करते हुए कहा कि एकजुट होकर ही हम समाज का हित साधने के लिए सक्षम हो सकते हैं। जिले में ब्राम्हण समाज के जिला संयोजक श्री रामचरित द्विवेदी ने कहा कि संगठन की एकता और विस्तार के साथ जिलाध्यक्ष की टीम पूरी तेजी से कार्य कर रही है और आने वाले समय में सुनिश्चित कार्ययोजना तैयार कर इसे मजबूत बनाने का काम किया जा रहा है। उन्होंने युवाओं के दल गठन के साथ ही नारायणी सेना की आगामी कार्ययोजना के बारे में विस्तार से अवगत कराया।

इस आयोजन में जिला कार्यकारिणी के उपाध्यक्ष विनोद शर्मा ने अपनी टीम की तरफ से सभी का आभार प्रकट करते हुए इसी तरह स्नेह और मार्गदर्शन प्रदान करने का आव्हान किया। इस आयोजन को सफल बनाने के लिए पटना इकाई के साथ बैकुंठपुर इकाई के पदाधिकारियों ने अथक परिश्रम किया। कार्यक्रम का सफल संचालन रुद्र मिश्रा ने किया।इस आयोजन में सम्पूर्ण कोरिया जिले से लगभग 300 विप्र उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button