Sportsकोरियाछत्तीसगढ़

कोरिया से दिलीप और घनश्याम का चयन संतोष ट्रॉफी फुटबॉल टूर्नामेंट हेतु… कोलकाता में होगा मैच, कोरिया फुटबॉल संघ के पदाधिकारियों ने दी बधाई…

कोरिया से दिलीप और घनश्याम का चयन संतोष ट्रॉफी फुटबॉल टूर्नामेंट हेतु…

कोलकाता में होगा मैच, कोरिया फुटबॉल संघ के पदाधिकारियों ने दी बधाई…

कमलेश-शर्मा-द-डॉन-न्यूज़

बैकुंठपुर/ छत्तीसगढ़ फुटबॉल संघ के द्वारा कोरिया जिले के न्यू स्पोटिंग फुटबॉल क्लब चरचा खिलाड़ी दिलीप सारथी और घनश्याम राजवाड़े का चयन संतोष ट्रॉफी फुटबॉल चैंपियनशिप के लिए छत्तीसगढ़ टीम मैं किया गया है। अखिल भारतीय फुटबॉल एसोसिएशन के द्वारा कोलकाता के कल्याणी स्टेडियम में आयोजित संतोष ट्रॉफी टूर्नामेंट में कोरिया के दोनों खिलाड़ी छत्तीसगढ के टीम से भाग लेंगे। छत्तीसगढ़ अपना प्रथम लीग मैच कल्याणी स्टेडियम में 21 नवंबर को पश्चिम बंगाल के विरुद्ध खेलेगी, वही अपना दूसरा मैच 23 नवंबर को सिक्किम के विरुद्ध खेलेगी।दोनों खिलाड़ियों का चयन होने पर जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष व एसपी कोरिया संतोष सिंह एवं संघ के सचिव डॉ. एके बीराजी, संघ के सहसचिव एवं न्यू स्पोर्टिंग फुटबॉल क्लब चर्चा के मैनेजर प्रदीप कुमार डे और कोच विजय विश्वकर्मा ने हर्ष जाहिर करते हुए बधाई दी है। दोनों खिलाड़ियों ने अपने चयन का श्रेय टीम के कोच विजय विश्वकर्मा, मैनेजर प्रदीप कुमार डे एवं सभी साथी खिलाड़ियों को दिया है।

विदित हो कि लगभग 20 दिन की कड़ी ट्रेनिंग एवं चयन प्रक्रिया से गुजरते हुये छत्तीसगढ़ से शामिल 70 खिलाड़ियों में से केवल 20 खिलाड़ियों का चयन किया गया। जिसमें कोरिया जिले के दिलीप सारथी और घनश्याम राजवाड़े का चयन संतोष ट्रॉफी टूर्नामेंट हेतु हुआ है। उल्लेखनीय है कि चरचा कालरी क्षेत्र में फुटबॉल के प्रति लोगों का जुनून है। इसके पूर्व भी चरचा के कई खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में शामिल हो चुके हैं। साथ ही देश की ख्यातिलब्ध मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब कोलकाता के लिये भी खेल चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button