मनेंद्रगढ़ में विधि महाविद्यालय खोले जाने की मांग…
विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयुक्त सचिव राजेन्द्र तिवारी ने विधि मंत्री मोहम्मद अकबर को लिखा पत्र…
कमलेश शर्मा-द डॉन-न्यूज़
बैकुंठपुर/ छत्तीसगढ़ कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश सयुंक्त सचिव व वरिष्ठ अधिवक्ता राजेंद्र तिवारी ने विधिमंत्री मोहम्मद अकबर छग शासन रायपुर को पत्र प्रषित कर मनेन्द्रगढ़ जिला-कोरिया में विधि महाविद्यालय खोले जाने की मांग की है। पत्र में उल्लेखित है कि मनेन्द्रगढ़ जिला कोरिया आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है। तथा मनेन्द्रगढ़ क्षेत्र में आदिवासी पिछड़े गरीब कृषकों के युवाओं के शिक्षा के लिए यहाँ पर स्नात्कोत्तर कक्षाएं संचालित हो रही हैं। जहाँ पर पर्याप्त भवन की व्यवस्थाएँ भी उपलब्ध है। जिसमें विधि महाविद्यालय की कक्षाएँ भी संचालित की जा सकती है। मनेन्द्रगढ़ एवं इसके आस-पास के युवा स्नातक तक की शिक्षा प्राप्त करने के पश्चात विधि व्यवसाय एवं न्यायिक पदों में जाने की इच्छा रखने के बावजूद भी मनेन्द्रगढ़ में विधि महाविद्यालय के ना होने एवं आर्थिक कारणों से विधि की शिक्षा प्राप्त कर न्यायिक क्षेत्र में अपना भविष्य बनाने से वंचित रह जाते हैं। जिस कारण उन्हें विधि के क्षेत्र में रोजगार के सुअवसर प्राप्त नहीं हो पा रहे हैं। जिससे उनके स्वाभाविक एवं प्राकृतिक विकास की संभावनाओं पर भी विराम लग जाता है। इस कारण मनेन्द्रगढ़ जिला कोरिया में विधि महाविद्यालय की स्थापना किया जाना आवश्यक है। विधि महाविद्यालय के खुलने से जहाँ एक ओर इस क्षेत्र मे आदिवासी पिछड़े वर्ग एवं गरीब कृषक युवाओं को विधि व्यवसाय एवं न्यायिक पदों में जाने के सुअवसर प्राप्त होंगे वहीं क्षेत्र के गरीब आदिवासी युवाओं को रोजगार के सुअवसर भी प्राप्त होंगे। अतः आपसे आग्रह है कि उपरोक्त तथ्यों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए मनेन्द्रगढ़ में विधि महाविद्यालय खोलने की कृपा करें। इससे यहाँ के युवा एवं क्षेत्र के आम नागरिकगण आभारी रहेंगे।
Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com