Top Newsकोरियाछत्तीसगढ़

लायनेस क्लब “पहल” ने विधायक डॉ विनय का किया सम्मान… कोरोना काल की ऑनलाइन प्रतियोगिता के प्रतिभागी हुए पुरस्कृत…

लायनेस क्लब “पहल” ने विधायक डॉ विनय का किया सम्मान…

कोरोना काल की ऑनलाइन प्रतियोगिता के प्रतिभागी हुए पुरस्कृत…

कमलेश शर्मा-द डॉन-न्यूज़

बैकुंठपुर-चिरमिरी/ हल्दीबाड़ी के एनसीपीएच क्लब में गत दिनों लायनेस क्लब “पहल‘ के द्वारा कोरोना काल में संपन्न की गई ऑनलाइन प्रतियोगिताओं का पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। जिसमें बच्चों के द्वारा फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता, मेहंदी साजन के नाम की प्रतियोगिता और कविता पाठ प्रतियोगिता मे भाग लेने वाले विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। साथ ही साथ इन प्रतियोगिताओं के जजेस को भी क्लब के द्वारा उनके बहुमूल्य सहयोग के लिए सम्मानित किया गया। इन प्रतियोगिताओं में जज की भूमिका में केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य जे.के. जा जा एवं डीएवी स्कूल के शिक्षक दीपांकर चक्रवर्ती, एबीओ खड़गवा जितेन्द्र गुप्ता थे।

कार्यक्रम का आकर्षण रहे एच.आर. डांस एकेडमी के बच्चे जिन्होंने अपने रंगारंग डांस के द्वारा कार्यक्रम में मनोरंजन की छटा बिखेरी। चिरमिरी क्षेत्र में खुशहाली एवं क्षेत्र का विकास करने अंग्रेजी माध्यम स्कूल खुलवाने, कृषि महाविद्यालय खुलवाने ,जर्जर सड़कों का निर्माण करवाने, विभिन्न स्थानों पर सामुदायिक भवन खुलवाने ,जल आवर्धन पूर्ति हेतु तथा समय-समय पर लायनेस क्लब पहल को समाज सेवा में सहयोग करने के लिए मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ. विनय जायसवाल को साल और श्रीफल से सम्मानित किया गया एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। विधायक डॉ. विनय द्वारा लायनेस क्लब पहल की प्रशंसा की गई एवं आगामी समय में क्लब को समाज सेवा के क्षेत्र में उचित सहयोग देने का वचन दिया गया।

कार्यक्रम में निगम के एमआईसी पार्षद शिवांश जैन ,सनी चौहथा, राकेश पाराशर, संदीप सोनवानी उपस्थित रहे। नारी शक्ति का प्रतिनिधित्व करते हुए सभापति गायत्री बिरहा भी कार्यक्रम में शोभायमान रही ।उल्लेखनीय है कि लायनेस क्लब “पहल” सदैव समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रणी रहा है। क्लब के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के लिए 150 एनसीआरटी रेफरेंस बुक्स एवं गाइड दान की गई। पर्यावरण के क्षेत्र में करीब-करीब 200 पेड़ लगाए गए, हल्दीबाड़ी भूस्खलन प्रभावित लोगों को बीपी-शुगर का कैंप लगाकर उनकी जांच की गई। विभिन्न क्षेत्रों में भीषण ठंड से बचने के लिए कंबल बांटे गए। राम मंदिर निर्माण में ₹11000 की राशि दान की गई, चिरमिरी के ही एक अति जरूरतमंद महिला को जीवनदान दिया गया। इस तरह लायनेस क्लब पहल ने विगत समय में कई सामाजिक कार्य किए और आगे भी इस तरह की गतिविधियां करता रहेगा। एसईसीएल अधिकारी एवं लॉयन प्रवीण श्रीवास्तव ने मंच के माध्यम से सभी को लायनवाद से अवगत कराया एवं सभी को बताया कि बिना फंड के भी लायनेस क्लब किस तरह समाज मैं अपना यथोचित योगदान दे सकता है। प्रवीण श्रीवास्तव ने विधायक डॉ विनय जायसवाल से आगामी गतिविधियों के बारे में चर्चा की। कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन क्लब के अध्यक्ष मिथिलेश पाराशर द्वारा किया गया एवं मंच संचालन क्लब सचिव लायनेस नेहा जैन द्वारा किया गया । कार्यक्रम में लायनेस क्लब की सदस्य रीना वर्मा, नीलम राय ,ममता सिंह, कमला शुक्ला, सुमिता शर्मा, कल्पना केशरवानी, स्वाति केशरवानी, रेशम त्रिपाठी, बबीता सिंह, कृष्णा भट्टाचार्य, ममता सिन्हा, मौसमी सरकार, संजू बघेल, आभा गुप्ता, तुलसा दहिया एवं विमला पटेल उपस्थित थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button