सिद्ध बाबा धाम छत्तीसगढ़ के पर्यटन नक़्शे में होगा शामिल : डॉ महंत…
डॉ महंत ने किया सिद्ध बाबा धाम में मंदिर निर्माण का भूमिपूजन…
तेज आंधी से उड़ा पंडाल, बाल बाल बचे विस् अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत, प्रशासन व आयोजन समिति की चूक सामने आई…
कमलेश शर्मा-द डॉन-न्यूज़
बैकुंठपुर/ छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत सोमवार को दो दिवसीय कोरिया प्रवास पर पहुंचे। डॉ महंत का 15 फरवरी को देर शाम 8 बजे झगराखाण्ड में आगमन हुआ। यहां वे स्व.बिसाहूदास महंत की स्मृति में नवनिर्मित यात्री प्रतीक्षालय का लोकार्पण कर अन्य स्थानीय कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। दूसरे दिन 16 फरवरी को डॉ महंत ने मनेंद्रगढ़ में आयोजित मानस केसरी शोध स्मारिका पत्र के विमोचन व सिद्ध बाबा पहाड़ी में शिवमन्दिर के निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान तेज आंधी-पानी से पंडाल उड़ गया। और प्रशासन व आयोजन समिति की चूक सामने नज़र आई। कार्यक्रम में शामिल होने के बाद डॉ महंत कोरिया से कोरबा के लिए रवाना हो गए।
डॉ महंत ने किया मंदिर निर्माण कार्य का भूमिपूजन…
बसंत पंचमी के पावन अवसर पर सिद्ध बाबा धाम में प्राचीन शिव मंदिर के जीर्णोद्धार व भव्य मंदिर निर्माण हेतु मंगलवार को छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत के मुख्य आतिथ्य में भूमिपूजन कार्य संपन्न हुआ। उल्लेखनीय है सिद्ध बाबा धाम में प्रतिवर्ष मकर संक्रांति के दिन मेले का आयोजन किया जाता है। सिद्ध बाबा धाम में श्रद्धालुओं के आने जाने के लिए कोई रास्ता नहीं था, जिसकी कमी वर्षों से खल रही थी। श्रद्धालुओं को सिद्ध बाबा धाम मंदिर तक पहुंचने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। सिद्ध बाबा धाम सेवा समिति के अध्यक्ष मनोज कक्कड़ ने समिति के सभी सदस्यों के साथ मंदिर निर्माण एवं मंदिर तक पहुंच मार्ग के लिए सड़क बनाने का बीड़ा उठाया। श्री कक्कड़ के आगे आते ही विधायक गुलाब कमरो व जनप्रतिनिधियों सहित आम जनों व समाजसेवियों ने सहयोग के लिए हाथ आगे बढ़ाया। और एनएच 43 से सिद्ध बाबा धाम तक सड़क का निर्माण हो गया। सिद्ध बाबा धाम में सड़क व लाइट की व्यवस्था हो जाने के बाद बसंत पंचमी के पावन अवसर पर केदारनाथ मंदिर की तर्ज पर भव्य मंदिर निर्माण हेतु मंगलवार को छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत के मुख्य आतिथ्य में भूमिपूजन हुआ।
सिद्ध बाबा धाम छत्तीसगढ़ के पर्यटन में होगा शामिल : डॉ महंत…
सिद्ध बाबा धाम में भव्य एवं ऐतिहासिक मंदिर निर्माण के भूमि पूजन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने श्री सिद्ध बाबा धाम मंदिर में भगवान भोलेनाथ की विधिवत पूजा अर्चना की और भव्य मंदिर निर्माण की आधारशिला रखी। इस दौरान उन्होंने कहा कि सिद्ध बाबा सेवा समिति के द्वारा जब उन्हें भव्य मंदिर निर्माण के भूमिपूजन कार्यक्रम में आने के लिए आमंत्रित किया गया तो सिद्ध बाबा धाम को छत्तीसगढ़ के पर्यटन में शामिल करने की मांग उनसे की गई। तब उन्होंने कहा था कि भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान मंदिर परिसर में हेलीपैड बनवाया जाए जिससे वह हेलीकॉप्टर से वहां आए और सिद्ध बाबा धाम पर्यटन से जुड़ जाए। लेकिन अभी बाबा का आदेश नहीं था आने वाले समय में निश्चित रूप से सिद्ध बाबा धाम छत्तीसगढ़ के पर्यटन में शामिल हो जाएगा। विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने भव्य मंदिर निर्माण के लिए सिद्ध बाबा धाम सेवा समिति सहित जन सहयोगियों को अपनी बधाई व शुभकामनाएं देते हुए हर संभव मदद की बात कही।
इस अवसर पर मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ विनय जायसवाल, मरवाही विधायक डॉक्टर ध्रुव, चिरमिरी महापौर कंचन जायसवाल, सभापति गायत्री बिरहा, नगर पालिका मनेंद्रगढ़ अध्यक्ष प्रभा पटेल, उपाध्यक्ष कृष्णमुरारी तिवारी, कलेक्टर कोरिया एसएन राठौर , पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह, मुख्य महाप्रबंधक श्री कंजरकर, डीएफओ विवेकानंद झा, नगर पंचायत अध्यक्ष रजनीश पांडे, जनपद उपाध्यक्ष राजेश साहू, सिद्ध बाबा धाम सेवा समिति के अध्यक्ष मनोज कक्कड़, राजेश शर्मा सहित समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
प्रियदर्शनी इंदिरा गांधी वाटिका हेतु डॉ महंत ने की तीस लाख की घोषणा…
अपने कोरिया प्रवास के प्रथम दिन नगर पंचायत झगड़ाखा॑ड में विधानसभा अध्यक्ष डॉ महंत ने अपने पिता स्वर्गीय बिसाहू दास महंत जी की स्मृति में बने बस स्टैंड व यात्री प्रतिक्षालय का लोकार्पण एवं करोड़ों रुपये के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। इस दौरान लोकार्पण व भूमिपूजन कार्यक्रम में उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कोरिया जिले से उनका अटूट प्यार है जब वह सांसद भी नहीं थे तब भी कोरिया जिले के लोगों ने उन्हें बहुत प्यार दिया। चुनाव में जीत हार होती है, लेकिन उनके प्रति कोरिया वासियों का प्यार कम नहीं हुआ। उनका पूरा प्रयास रहेगा कि कोरिया जिला के विकास के लिए जितना से जितना अधिक कर सकते हैं उनके द्वारा किया जाएगा। भव्य लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित करने के लिए विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने नगर पंचायत अध्यक्ष रजनीश पांडे की सराहना करते हुए कहा कि विकास कार्य के लिए उनके द्वारा जरूर राशि उपलब्ध कराई गई थी। लेकिन उन्हें नहीं मालूम था कि उनके स्वर्गीय पिता के नाम से बस स्टैंड बनाया जाएगा। इसी तरह नगर पंचायत खो॑गापानी के द्वारा उनके पिता के नाम से प्रवेश द्वार एवं माता के नाम से जानकी वाटिका का निर्माण कराया गया है। उन्होंने कोयला खदानों में काम करने वाले कामगारों के तकलीफ को भी साझा किया। विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने कोरिया जिले के कांग्रेस परिवार के सदस्यों को भी प्यार से एकजुटता से रहने का संदेश दिया। उन्होंने मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ विनय जयसवाल की ओर इंगित करते हुए कहा कि सभी मिलजुल कर काम करते हुए कोरिया जिले को विकास की ऊंचाइयों में ले जाने का कार्य करें।
कांग्रेस मुक्त करने की बात करने वाले खुद हो गए कोरिया जिले से मुक्त…
छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने आम जनता को संबोधित करते हुए कहा कि एक समय कांग्रेस मुक्त कोरिया जिले की बात कही जा रही थी। इस तरह की बात करने वाले कोरिया जिले से खुद मुक्त हो गए। उन्होंने कोरिया जिले के समस्त कार्यकर्ताओं व नेताओं को अपने परिवार का सदस्य बताया है।
प्रियदर्शनी इंदिरा गांधी वाटिका हेतु की 30 लाख की घोषणा…
मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ विनय जायसवाल की मांग पर छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने नगर पंचायत झगड़ाखा॑ड में प्रियदर्शनी इंदिरा गांधी वाटिका हेतु 30 लाख रुपये की घोषणा की है। नगर पंचायत झगड़ाखांड में 30 लाख रुपए की लागत से प्रियदर्शनी इंदिरा गांधी वाटिका का निर्माण कराया जाएगा। लोकार्पण व भूमि पूजन कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष रजनीश पांडे, कांग्रेस जिला अध्यक्ष नजीर अजहर एवं मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ विनय जायसवाल ने भी आम जनता को संबोधित किया ! मनेंद्रगढ़ विधायक डॉक्टर विनय जायसवाल ने कहा कि नगर पंचायत झगड़ाखा॑ड में जल्द ही 60 लाख की लागत से बनने वाले 20 बिस्तर अस्पताल के निर्माण का भूमि पूजन किया जाएगा।
इस अवसर पर चिरमिरी नगर निगम महापौर कंचन जायसवाल, सभापति गायत्री बिरहा, कांग्रेस जिला अध्यक्ष नजीर अजहर, नगर पालिका मनेंद्रगढ़ अध्यक्ष प्रभा पटेल, उपाध्यक्ष कृष्ण मुरारी तिवारी, नगर पालिका बैकुण्ठपुर के पूर्व अध्यक्ष अशोक जायसवाल, जनपद पंचायत मनेंद्रगढ़ अध्यक्ष विनय शंकर सिंह, चर्चा नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष अजीत लकड़ा, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मनेंद्रगढ़ के अध्यक्ष राजेश शर्मा, बैकुण्ठपुर कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष अजय सिंह, प्रदीप गुप्ता सांसद प्रतिनिधि, चिरमिरी कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष सुभाष कश्यप, नगर पंचायत उपाध्यक्ष सत्तार अली, अमित पांडेय, कोरिया कलेक्टर एसएन राठौर, पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह, एसडीएम मनेंद्रगढ़ नयनतारा सिंह तोमर सहित खो॑गापानी, लेदेरी, झगड़ाखा॑ड, मनेंद्रगढ़, चिरमिरी, बैकुण्ठपुर, चर्चा के कांग्रेसी नेता, पार्षद व एल्डरमैन पार्षद उपस्थित रहे। नगर पंचायत अध्यक्ष रजनीश पांडे द्वारा अतिथियों को शाल व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
तेज आंधी-पानी से पंडाल उड़ा, बाल बाल बचे विस् अध्यक्ष…
मनेंद्रगढ़ स्थित सिद्धबाबा मंदिर भूमिपूजन के कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत के उद्बोधन के दौरान हादसा हो गया। डॉ महंत सहित मंच पर उपस्थित लोग इस हादसे में बाल-बाल बचे। विधानसभा अध्यक्ष डॉ महंत आज सिद्धबाबा मंदिर के भूमिपूजन कार्यक्रम में मनेंद्रगढ़ पहुंचे थे। जब उन्होंने मंच से भाषण शुरू किया तो तेज आंधी के साथ बारिश होने लगी। तेज आंधी से मंच का पंडाल उखड़ गया। इससे चारों तरफ भगदड़ मच गयी। लेकिन राहत की बात है कि हादसे में कोई घायल नही हुआ। पुरे मामले में प्रशासन व आयोजन समिति की चूक सामने आई है। मौसम के पूर्वानुमान के बावजूद कोई सतर्कता नही बरती गई। ग़नीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नही हुआ।
Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com