Top Newsकोरियाछत्तीसगढ़

विधायक डॉ. विनय की पहल लायी रंग, चिरमिरी बिलासपुर ट्रेन की मिली अनुमति… दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे का निर्णय, 23 फरवरी से होगा परिचालन…

विधायक डॉ. विनय की पहल लायी रंग, चिरमिरी बिलासपुर ट्रेन की मिली अनुमति…

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे का निर्णय, 23 फरवरी से होगा परिचालन…

कमलेश शर्मा-द डॉन-न्यूज़

बैकुंठपुर/ वैश्विक महामारी कोरोना के समय से बंद पड़ी चिरमिरी से चलने वाली समस्त ट्रेनों को संचालित करने को लेकर लगातार हो रहे प्रयास पर मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ. विनय की पहल रंग लायी। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार आगामी 22 फरवरी से चिरमिरी बिलासपुर ट्रेन का परिचालन होगा। गत दिनों मनेन्द्रगढ़ विधायक ने अपने लाव- लश्कर के साथ एक दिवसीय संभागीय दौरे पर आये रेलवे बिलासपुर के जीएम को अपने राज्य से सटे राज्य मध्य प्रदेश के कोतमा विधान सभा के बिजुरी कालरी के रेलवे स्टेशन में पहुच कर अपना ज्ञापन सौपा था।

जिसमें मुख्य रूप से नगर निगम चिरमिरी की महापौर श्रीमती कंचन जायसवाल,सभापती गायत्री बिरहा,नगर पालिका अध्यक्ष प्रभा पटेल, उपाध्यक्ष कृष्ण मुरारी तिवारी , नगर पालिका अध्यक्ष रजनीश पाण्डेय, सांसद प्रतिनिधि के साथ नगरपालिका मनेंद्रगढ़ के निर्वाचित पार्षद सहित नहर निगम चिरमिरी समस्थ एमआईसी पार्षद एवं मनोनीत पार्षदों ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर के जीएम अपने स्तर पर ज्ञापन देते हुए अपना विरोध जताया और जल्द से जल्द शहर की रेल सेवा को सुचारू करने की बात कही थी। जिस पर रेलवे प्रबंधन ने गंभीरता से लेते हुए चिरमिरी बिलासपुर सहित संचालित कुल 13 पैसेंजर ट्रेनों को स्पेशल ट्रेन का दर्जा देते हुए आगामी 22 फरवरी से परिचलन का आदेश जारी किया गया है ।

गौरतलब है की रेल प्रशासन द्वारा दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे के बिलासपुर-रायपुर-डोंगरगढ़ के मध्य से 12 पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन दिनांक 12 फरवरी, 2021 से शुरू किया गया था। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महत्वपूर्ण स्टेशनों के मध्य अन्य 13 पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन दिनांक 22 फरवरी, 2021 से शुरू किया जा रहा है। इन गाड़ियों में :- (1) 08741 दुर्ग-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल (2) 08742 गोंदिया-दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल (3) 08743 गोंदिया इतवारी मेमू पैसेंजर स्पेशल (4) 08744 इतवारी-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल (5) 08746 रायपुर-गेवरा रोड मेमू पैसेंजर स्पेशल (6) 08210:08208 बिलासपुर-गेवरा पैसेंजर स्पेशल (7) 08219 बिलासपुर-चिरमिरी एक्सप्रेस स्पेशल (8) 08815 रायपुर-केवटी डेमू पैसेंजर स्पेशल (9) 08816 केवटी-रायपुर डेमू पैसेंजर स्पेशल (10) 08119 इतवारी-छिंदवाड़ा पैसेंजर स्पेशल एवं (11) 08120 छिंदवाड़ा-इतवारी पैसेंजर स्पेशल का परिचालन दिनांक 22 फरवरी’ 2021 से शुरू किया जा रहा है तथा (12) 08745 गेवरा रोड़-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल व (13) 08220 चिरमिरी-बिलासपुर एक्सप्रेस स्पेशल का परिचालन दिनांक 23 फरवरी से किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button