केल्हारी क्षेत्र में विकास कार्यों की सौगात मिलने से अभिभूत केल्हारी की जनता ने विधायक गुलाब कमरो के प्रति जताया आभार…
कमलेश शर्मा-कोरिया
भरतपुर-सोनहत विधानसभा के केल्हारी क्षेत्र में लगातार हो रहे विकास तथा एक से बढ़कर एक मिल रही सौगात से केल्हारी क्षेत्रवासी काफी खुश हैं ।केल्हारी क्षेत्रवासियों ने विधायक के प्रति आभार प्रगट करते हुए कहा कि सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष (राजमंत्री दर्जा प्राप्त ) भरतपुर सोनहत के लाडले विधायक गुलाब कमरो ने विकास कार्यों के मामले में भरतपुर सोनहत विधानसभा को एवं केल्हारी क्षेत्र में एक नया इतिहास रच रख दिया ।विधायक गुलाब कमरों ने 15 वर्षों में ना होने वाले काम को एक 1 वर्ष में काम करके दिखा दिया। 8 माह से जूझ रहे कोरोना महामारी में भी सौगात के ऊपर सौगात लाकर दिखा दिया।
केल्हारी क्षेत्र के जनता के लिए ग्राम केल्हारी में पूर्ण तहसील का दर्जा दिलाना, सवा दो करोड़ का मनेंद्रगढ़ से बड़ा हॉस्पिटल बनवाना, 4 करोड 65 लॉख की लागत से बच्चों के लिए कॉलेज बनवाना, ग्राम डोडकी, बुलाकी टोला में धान खरीदी केंद्र खाद बीज केंद्र खुलवाना, ग्राम कठौतिया से माडी सरई तक पक्की रोड टू लाइन बनवाना, भरतपुर सोनहत के नए पंचायतों में पंचायत भवन और पीडीएस बनवाना, भरतपुर सोनहत के हर पंचायत में सीसी रोड, पुलिया, पंडाल शेड, देवगढ़ी शेड, स्कूलों में बाउंड्रीवाल, कई हाईस्कूल व मिडिल स्कूल जाने वाली रोड को पक्की बनवाना, हर ग्राम पंचायतों में गौठान बनवाना, हर पंचायतों में हैंडपंप लगवाना, हर पंचायत में काम को पूछ पूछ कर सौगात के ऊपर सौगात देने वाले विधायक गुलाब कमरों का हम जानता कभी ऋण नहीं चुका सकते। हमेशा हमेशा के लिए हम लोग कर्जदार बने रहेंगे। हमने कभी सपनों में ऐसा नहीं सोचा था कि हमारे केल्हारी क्षेत्र के विधायक 1 वर्ष में इतिहास बदल कर रख देंगे मगर गुलाब कमरों ने केल्हारी क्षेत्र क्या भरतपुर सोनहत विधानसभा का इतिहास बदल देंगे उनका नाम इतिहास के पन्नों में लिखा जाएगा। स्थानीय जनता ने क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए विधायक गुलाब कमरो के साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री को भी धन्यवाद ज्ञापित किया है।
Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com