हर्षवर्धन शुक्ला, राजेन्द्र तिवारी व कमल कान्त साहू बने जेल विज़िटर्स…
उपजेल मनेंद्रगढ़ में अभिषेक वर्मा की नियुक्ति…
कमलेश शर्मा-कोरिया
छत्तीसगढ़ के जेलों में अशासकीय जेल संदर्शकों (जेल विज़िटर्स )की नियुक्ति की गई है। 05 केन्द्रीय जेल, 13 जिला जेल एवं 15 उपजेलों में कुल 88 अशासकीय जेल संदर्शकों ( जेल विज़िटर्स )की नियुक्ति के संदर्भ में राज्य शासन द्वारा अधिसूचना जारी की गई है। प्रदेश के गृह व जेल मंत्री ताम्रध्वज साहू ने इस विषय में कहा कि इससे जेलों के संचालन में सहयोग मिलेगा। कोरिया जिले के जिला जेल बैकुण्ठपुर में हर्षवर्धन शुक्ला, राजेन्द्र तिवारी, कमल कान्त साहू व उप जेल मनेन्द्रगढ़ में अभिषेक वर्मा की नियुक्ति अशासकीय संदर्शक ( जेल विज़िटर्स )के रूप में की गई है।
Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com