5 करोड़ 44 लाख की लागत के मेरो जलाशय का विधायक डॉ.विनय ने किया भूमि पूजन…
जलाशय व नहर का होगा निर्माण, कुल 210 हेक्टेयर भूमि होगी सिंचित…
कमलेश शर्मा-कोरिया
बैकुण्ठपुर/ बीते 15 वर्षो से क्षेत्र की लंबित मेरो जलाशय निर्माण की मांग पर गुरुवार को क्षेत्रिय विधायक डॉ. विनय जायसवाल ने पूर्ण विराम लगाते स्वीकृति के बाद भूमि पूजन किया। जिसकी जानकारी मिलते ही भारी संख्या में ग्रामीणों ने मौके पर उपस्थित होकर विधायक डॉ. विनय जायसवाल को बधाई दी और उनका धन्यवाद ज्ञापित कर कहा की आपने हमारी 15 वर्षो से अधिक पुरानी मांग को आप ने पूरा कर दिया। जिससे हम ग्राम वासी अपनी फसल के लिये अपने खेतों में पर्याप्त मात्रा में पानी दे सकेंगे। जिसके लिए हम लोगो को बारिश का इंतेजार बना रहता था । राज्य सरकार द्वारा लगातार गरीब आदिवासियों सहित राज्य के किसानो को उनकी मंशा के अनुरूप हर संभव दी जा रही।
जलाशय की सौगात से उनके व्यक्ति गत जीवन में खुशहाली से आज उनके चेहरे खिले हुए जो उनको खुद की मजबूती और उनके पैरों पर खड़ा करने का संकेत दे रहा। उक्ताशय के विचार व्यक्त करते हुए क्षेत्रिय विधायक डॉ. विनय जायसवाल ने मेरो जलाशय का भूमि पूजन के अवसर पर कहा कि हमारी सरकार ठेकेदारी वाली सरकार नहीं जो बड़े बड़े ठेके देकर ठेकेदारों को दुगनी रकम दे जो जमीन में कम और कागजो पर ज्यादा दिखाई देते थे। हमारी सरकार ने अपने दो वर्षो में केवल गरीब आदिवासियों, किसानो को मजबूत करने का काम किया है। चाहे वह राज्य में गोठानो का काम हो गोबर खरीदी को या उनका कर्जा माफ़ करने की बात हो। आज इस जलाशय के भूमि पूजन से मुझे आत्मीय ख़ुशी मिली जो बीते 15 वर्षो की भ्रष्टाचार वाली सरकार ने कभी नहीं सोचा। इस जलाशय के निर्माण के बाद खरीफ सिंचाई वाली कुल 160 हेक्टेयर और रवि की सिंचाई वाली कुल 50 हेक्टेयर भूमि सिंचित होगा व किसानों को इसका लाभ मिलेगा। इस जलाशय के निर्माण के बाद इससे सटे मेरो, मुकुंदपुर सहित कई ग्राम लाभान्वित होंगे। जो आने वाले समय में अपनी खुद की ताकत से मजबूती से खड़े होंगे । विधायक विनय जायसवाल ने भूमि पूजन उपरांत निर्माण करने वाले ठेकेदार, अधिकृत अधिकारियो को पूरी ईमानदारी से निर्माण होने वाले जलाशय को बनाने के निर्देश दिए और किसी भी प्रकार की लापरवाही होने पर बिलकुल बर्दाश्त नहीं करने की हिदायत दी।
कार्यक्रम को और भी लोगो ने संबोधित किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से कार्यपालन यंत्री, वरिष्ठ कांग्रेसी ओमकार पाण्डेय, युवा नेता युधिस्ठिर कमरों, मुकुंदपुर सरपंच कांति टोप्पो, मेरो सरपंच मानकुंवर, सरपंच प्रेम लाल, सरपंच प्रदीप टोप्पो, ठेकेदार सौरव अग्रवाल, सरपंच आमाडांड लाल बहादुर सहित भारी संख्या में स्थानीय महिलाएं व ग्रामीण जन उपस्थित थे।
Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com