कोरियाछत्तीसगढ़हमर जिला

छठ घाटों का औचक निरिक्षण करने पहुंचे विधायक, महापौर, सभापति सहित एमआईसी एवं एल्डरमैन… सफाई व्यवस्था व रंग रोगन को जल्द से जल्द पूर्ण करने के दिए निर्देश…

छठ घाटों का औचक निरिक्षण करने पहुंचे विधायक, महापौर, सभापति सहित एमआईसी एवं एल्डरमैन…

सफाई व्यवस्था व रंग रोगन को जल्द से जल्द पूर्ण करने के दिए निर्देश…

कमलेश शर्मा-कोरिया

चिरमिरी/ लोक आस्था सूर्योपासना का महापर्व छठ बुधवार को नहाये खाये के साथ प्रारम्भ हो गया। छठ के मद्देनजर घाटों की क्या स्थिति है इसे जानने बुधवार को मनेन्द्रगढ़ विधायक डॉ. विनय जायसवाल, नगर निगम की महापौर कंचन जायसवाल, निगम सभापति गायत्री बिरहा ने निगम के एमआईसी सदस्यों के साथ नगर के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण कर घाटों की साफ़-सफाई, विद्युत व्यवस्था सहित अन्य चीज़ो का जायज़ा लेकर मौके पर व्यवस्था दुरुस्त करने अधिकारियों को निर्देशित किया।

उन्होंने गोदरीपारा के आजादनगर छठ घाट, बड़ाबाजार, बी. टाइप गोदरीपारा, बरतुंगा, हल्दीबाड़ी, डोमनहिल, गेल्हापानी, कोरिया, पोंडी के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किये। विधायक डॉ. विनय व महापौर कंचन ने कहा कि नगर निगम के द्वारा छठ घाट पर विशेष व्यवस्था करने व छठ घाटों में छठ व्रतियों एवं श्रद्धालुओं को कठिनाइयों का सामना न करना पड़े इसके लिए विशेष ध्यान रखा जाएगा। पुलिस प्रशासन को भी चार पहिया वाहन व असमाजिक तत्वों पर विशेष ध्यान रखने को निर्देश दिये गए हैं। उन्होंने कहा कि साफ-सफाई व्यवस्था पर किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नही की जावेगी। इसको लेकर सतत मोनिटरिंग की जा रही है। छठ घाटों में पानी भी भरने का अधिकारियों को निर्देश दिया गया है।

इस दौरान एमआईसी सदस्य ओम प्रकाश कश्यप, संदीप सोनवानी, शिवांश जैन, पार्षद मंजूर आलम, अजय बघेल, विमला कश्यप, रामदेव मिंज, सुमित्रा एवं हैप्पी वधावन, राजा मुखर्जी, सुभाष दास, रवि बिरहा, गिरजा, असरफ अली व अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button