चिरमिरी शहर की मुख्य सड़को के साथ 40 वार्डों के गली मोहल्लों की सड़को का भी होगा जीर्णोद्धार:- विधायक डॉ.विनय जायसवाल…
प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में क्षेत्रिय विधायक व महापौर में बनी सहमति जल्द कार्य होगा प्रारंभ…
डोमनहिल, गेल्हापानी, कोरिया कालरी, पोड़ी से लेकर हल्दीबाड़ी, बड़ा बाजार, छोटा बाजार सहित बरतुंगा कालरी का बना प्रस्ताव…
कमलेश शर्मा-कोरिया
चिरमिरी/ बीते 15 से 20 वर्षो के लंबे अंतराल से चिरमिरी शहर की जर्जर सड़को से शहर की जनता को अब मुक्ति मिलेगी। सड़कों के पेंचवर्क व रुक रुक कर होने वाले डामरीकरण पर अब विराम लगने वाला है। शहर की कुछ मुख्य सड़के है जो अपनी पहचान के लिए जद्दोजहद कर रही है। शीघ्र ही इन सड़कों का जीर्णोद्धार होने वाला है।
इस बड़ी समस्या को लेकर गुरुवार को क्षेत्रिय विधायक डॉ. विनय जायसवाल एवं महापौर कंचन जायसवाल, एमआईसी पार्षद ओम प्रकाश कश्यप, एसओ सीविल एसईसीएल, सब इंजिनियर राजीव सालोमन सहित अन्य निगम प्रशासन के अधिकारियों की संयुक्त बैठक हुई। जिसमें शहर की मुख्य सड़को को लेकर विचार विमर्श हुआ और इस माह के अंत तक इन सड़कों के पुनः डामरीकरण करने सहमति बनाई गई है । इस मामले में क्षेत्रिय विधायक डॉ. विनय जायसवाल ने मुख्य सड़को के बाद शहर की कुल 40 वार्ड में बनी गली मोहल्लों को जोड़ने वाली सड़को का भी प्रस्ताव रखा। स्थानीय वार्डवासी शहर की मुख्य सड़को को जोड़ने वाली इन छोटी छोटी सड़को की जर्जर हालत पर आक्रोशित होते रहते है। जिसको लेकर मौके पर उपस्थित निगम प्रशासन और एसईसीएल के प्रशासनिक अधिकारियों ने अपनी सहमति देते हुए गुरुवार से इन सड़को का डामरीकरण कार्य प्रारंभ कर दिया गया। जिसकी एक झलक शहर के गोदरीपारा कालरी के मेडिकल लाईन से लेकर चटर्जी कॉलोनी तक देखने को मिल रही है। आने वाले एक माह के भीतर चिरमिरी के लगभग सभी 40 वार्डो में सड़कों की बेहतर स्थिति देखने को मिलेगी। इन जर्जर सड़को के डामरीकरण होने से वार्ड वासियों को मुख्य मार्गो तक जाने में अब सरल और सुगम आवागमन की व्यवस्था वाली एक बड़ी सौगात से आये दिन होने वाली छोटी बड़ी दुर्घटनाओं पर भी विराम लगेगा।
Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com