मातृभूमि वेलफेयर फाउंडेशन ने किया मास्क व सेनेटाइजर का वितरण…
कमलेश शर्मा-बैकुंठपुर
मातृभूमि वेलफेयर फाउंडेशन बैकुंठपुर के द्वारा क्षेत्र में कई समाजसेवी कार्य किये जा रहे हैं। इसी कड़ी में संस्था के संचालक शशांक जिग्यासी द्वारा संस्था के सदस्यों के साथ स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग को मास्क व सेनेटाइजर प्रदान किया गया। उल्लेखनीय है कि लाकडाउन के दौरान भी संस्था के द्वारा सराहनीय कार्य करते हुये कोरोना काल में ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को भी मास्क व सेनेटाइजर वितरित किया गया था।
Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com