कोरियाहमर जिला

कंटेन्मेंट जोन शिवपुर-चरचा में नही हो रहा गाइडलाइन का पालन… संसदीय सचिव अम्बिका सिंहदेव ने प्रशासन व एसईसीएल प्रबंधन को दिये आवश्यक निर्देश…

कंटेन्मेंट जोन शिवपुर-चरचा में नही हो रहा गाइडलाइन का पालन…

संसदीय सचिव अम्बिका सिंहदेव ने प्रशासन व एसईसीएल प्रबंधन को दिये आवश्यक निर्देश…

कमलेश शर्मा-बैकुंठपुर

कोरिया जिले के चर्चा कालरी क्षेत्र में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कलेक्टर कोरिया एसएन राठौर द्वारा नगर पालिका शिवपुर चर्चा क्षेत्र को 20 अगस्त से 26 अगस्त तक के लिए कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। जिससे कि कोरोना के संक्रमण पर अंकुश लग सके। इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा गाइडलाइन भी जारी की गई है। किन्तु प्रथम दिन गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराने हेतु जिला व पुलिस प्रशासन द्वारा कोई कारगर व्यवस्था नही की गई है। ना कहीं बैरियर्स लगाए हैं और ना ही कहीं बेरिकेडिंग की गई है। कंटेन्मेंट जोन में जिला व पुलिस प्रशासन का कोई अधिकारी और पुलिस बल भी नही दिखा।

जबकि कल बुधवार को कंटेनमेंट जोन घोषित किए जाने के बाद संसदीय सचिव व बैकुंठपुर विधायक अंबिका सिंहदेव ने तत्काल कलेक्टर कोरिया एसएन राठौर, सीएमएचओ डॉ रामेश्वर शर्मा व एसईसीएल बैकुंठपुर क्षेत्र के महाप्रबंधक श्री नागाचारी से बात की थी। तथा सेनेटाइज्ड व सोसल डिस्टेंसिग के पालन, डोर टू डोर सर्वे व टेस्ट हेतु आपसी सामंजस्य के साथ काम करने के संबंध आवश्यक दिशा निर्देश दिये थे। जिसके बाद संसदीय सचिव अंबिका सिंहदेव व महाप्रबंधक श्री नागाचारी के निर्देशानुसार सह क्षेत्र प्रबंधक के .मेरे. ने मोर्चा संभाल लिया था। रात्रि लगभग 10:00 बजे कंटेनमेंट जोन पहुंच कर उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों के साथ बैठक की थी। इस दौरान उन्होंने बताया कि एसईसीएल द्वारा गुरुवार को चरचा कॉलरी क्षेत्र में सभी कालोनियों को सेनीटाइज किया जाएगा। चरचा में बैठक के बाद सहक्षेत्र प्रबंधक कटगोड़ी साफ्ट पहुंचे जहां उन्होंने मास्क, हैंडवाश की उपलब्धता व सोसल डिस्टेंसिग के पालन के अलावा सुरक्षा के अन्य निर्देश दिये। इस दौरान जिले के मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रामेश्वर शर्मा, बीएमओ डॉ आशीष करण, विकास शंकर ओझा पर्सनल मैनेजर, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष भूपेंद्र यादव, पार्षद राकेश शर्मा, एल्डरमैन विक्रांत सिंह व अन्य लोग उपस्थित थे।

डोर टू डोर सर्वे व टेस्टिंग पर लगी रोक…
जानकारी के अनुसार चरचा कॉलरी क्षेत्र में कोरोना के सामुदायिक संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा डोर टू डोर सर्वे व टेस्टिंग का कार्य प्रारंभ किया गया था। जिसके की कोरोना संक्रमितों की पहचान व उपचार हो सके। लेकिन क्षेत्र में लगातार मिल रहे मरीज़ों व कोविड हॉस्पिटल में बेड की कम संख्या को देखते हुए फ़िलहाल सर्वे व टेस्टिंग को कुछ समय के लिए रोक दिया गया है। वर्तमान में बैकुंठपुर के कंचनपुर स्थित कोविड हॉस्पिटल में 50 बेड की उपलब्धता है। किंतु बुधवार को मरीजों की संख्या लगभग 65 हो गयी थी। जिसे देखते हुए अन्य बेड की व्यवस्था स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जा रही है। जरूरत पड़ने पर रीज़नल हॉस्पिटल चरचा में रिजर्व रखे गए कोविड केयर सेंटर में मरीज़ों को शिफ्ट किया जा सकता है।

कंटेन्मेंट जोन में नही हो रहा गाइडलाइन का पालन…
शासन के स्पष्ट निर्देश हैं कि कंटेन्मेंट जोन की गतिविधियों पर केंद्र और राज्य सरकार के अधिकारियों की सख़्त निगरानी होगी और कोरोना संक्रमण को रोकने कंटेन्मेंट जोन की सीमाओं को सील करने, बेरिकेड्स लगाने संबंधी गाइडलाइन का सख़्ती से पालन किया जायेगा। किंतु शिवपुर चरचा क्षेत्र में कंटेन्मेंट जोन घोषित होने के पहले दिन गाइडलाइन का पालन होते नही दिखा। सामान्य दिनों की तरह निर्धारित समय के पूर्व सभी दुकानें खुली व बिना मास्क पहने लोग पैदल व वाहनों में आते जाते दिखे। चरचा में पान दुकानें भी खुली और सड़क किनारे अवैध रूप से पेट्रोल की बिक्री भी होती रही। सुरक्षा व्यवस्था व आवागमन के लिए कहीं भी बैरियर व बेरिकेड्स भी नही लगाए गए थे। साथ ही जिला व पुलिस प्रशासन का कोई जिम्मेदार अधिकारी व पुलिस बल भी कंटेन्मेंट जोन में नही दिखा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button