चरचा कॉलरी में तेजी से फ़ैल रहा कोरोना का प्रकोप, सामुदायिक संक्रमण का खतरा…
क्वारन्टीन सेंटर के बाद अब खदानों व हॉस्पिटल से निकल रहे कोरोना पाजेटिव्ह…
कमलेश शर्मा-बैकुंठपुर
कोरिया जिले के चरचा कॉलरी में इन दिनों कोरोना का प्रकोप तेजी से फैल रहा है। क्वारन्टीन सेंटर की जगह अब हॉस्पिटल व कोयला के खदानों से कोरोना पॉजिटिव मरीज निकल रहे हैं। गत 3 दिनों में अब तक आठ कोरोना मरीज मिल चुके हैं। जिसमें से तीन कोलकर्मी है तथा पांच स्थानीय निवासी है। जिनकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री भी नहीं है। जिसे देखते हुए कहा जा सकता है कि अब चर्चा कॉलरी में सामुदायिक संक्रमण का खतरा उत्पन्न हो गया है। रीज़नल हॉस्पिटल चरचा में कोरोना मरीज़ो के संपर्क में आने के कारण अभी तक 3 डॉक्टर्स 2 स्टाफ़ नर्स तथा 1 अन्य को होम क्वारन्टीन किया जा चुका है। यही हालात रहे तो आने वाले दिनों में हॉस्पिटल को सील भी किया जा सकता है।
उल्लेखनीय है कि आज कोरिया ज़िले में कोरोना के 10 केस सामने आए हैं। जिसमें से 5 चरचा कॉलरी के हैं शेष 1 ग्राम परचा बस्ती, 1 पुलिस लाइन बैकुंठपुर और 3 चिरमिरी में पाए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने इसकी पुष्टि कर दी है। ऐसी स्थिति में एक बार फिर लाकडाउन व कंटेन्मेंट जरूरी हो गया है।
शहर व बाजारों के ताज़ा हालात को देखते हुए लगता है कि कोरोना को लेकर लोगो मे अब डर खत्म हो गया है। चेहरे पर बिना मास्क लगाये लोग बाजारों में व काम पर है। वहीं सरकारी आयोजन से लेकर अन्य कहीं भी सोसल डिस्टेंसिग का पालन नही किया जा रहा है। खानापूर्ति के लिए केवल मास्क गले में लटकाया जा रहा है।
कोरोना ने आज छत्तीसगढ़ में अभी तक के सारे रिकार्ड तोड़ दिये। छत्तीसगढ़ में आज अब तक के सर्वाधिक मरीज मिले हैं। प्रदेश भर से रात 8 बजे तक 701 नये कोरोना मरीज मिले हैं। वहीं 8 कोरोना मरीज की मौत भी हुई है। प्रदेश में अब कुल मरीजों की संख्या 16726 पहुंच गयी है। वहीं कुल एक्टिव केस 5721 पहुंच गया है। वहीं कुल मौत का आंकड़ा 158 पहुंच गया है।
Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com