कोरियाहमर जिला

बिना मास्क के अमृतधारा पहुंचे लोगों पर पुलिसिया कार्यवाही… नागपुर पुलिस और ग्राम पंचायत लाई की सयुंक्त पहल…

बिना मास्क के अमृतधारा पहुंचे लोगों पर पुलिसिया कार्यवाही…

नागपुर पुलिस और ग्राम पंचायत लाई की सयुंक्त पहल…

कमलेश शर्मा-कोरिया

कोरिया जिले के ग्राम पंचायत लाई के अंतर्गत आने वाले पर्यटन स्थल अमृत धारा जल प्रपात में नागपुर पुलिस और ग्राम पंचायत लाई के सरपंच और सचिव के द्वारा कोरोना काल को देखते हुए बिना मास्क न पहनने वालो के ऊपर चालान काटकर कार्यवाही की।और साथ ही साथ मास्क पहनने की समझाइश भी दी।

उल्लेखनीय है कि अमृतधारा जलप्रपात में वर्षा काल का सौंदर्य देखते ही बनता है । यही वजह है कि इस दौरान यहाँ काफी संख्या में सैलानी अमृतधारा का नजारा देखने के लिए पहुंचते हैं। ऐसे में यह काफी भीड़ हो जाती है। जलप्रपात के नजदीक लोगों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए यहां बिना मास्क पहन कर आने वाले लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की गई, और सभी लोगों को समझाइश दी गई कि कोरोना के संकट से निपटने के लिए सावधानी बरतना बेहद जरूरी है। इस मौके पर एएसआई सुबल सिंह, प्रधान आरक्षक शेषनारायण सिंह , प्रधान आरक्षक राम रूप सिंह ,मुमताज़ खान, अमर लाल टोप्पो, सरपंच लाई सोन साय, सचिव संतलाल मौके पर उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button