कोरियाहमर जिला

ख़बर का असर… रीज़नल हॉस्पिटल चरचा के सभी डॉक्टर्स व स्टाफ़ की कोरोना रिपोर्ट आई निगेटिव… सीएमओ डॉ के सरकार ने पूरे हॉस्पिटल को कराया सेनेटाइज्ड…

ख़बर का असर…
रीज़नल हॉस्पिटल चरचा के सभी डॉक्टर्स व स्टाफ़ की कोरोना रिपोर्ट आई निगेटिव…

सीएमओ डॉ के सरकार ने पूरे हॉस्पिटल को कराया सेनेटाइज्ड…

कमलेश शर्मा-बैकुंठपुर

रीज़नल हॉस्पिटल चरचा कॉलरी में एक सप्ताह से भर्ती रहे एक मरीज़ की कोरोना रिपोर्ट पाजेटिव्ह आने की खबर के बाद हॉस्पिटल प्रबंधन हरक़त में आ गया। पूरे हॉस्पिटल परिसर व भवन को नगर पालिका के फ़ायर ब्रिगेड के सहयोग से सेनेटाइज्ड कराया गया है। साथ ही रविवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ के. सरकार के द्वारा सभी डॉक्टर्स व स्टाफ़ का कोरोना टेस्ट कराया गया। जिनकी टेस्ट के बाद जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी है, जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली।

विदित हो कि चरचा खदान में कार्यरत एक कालरीकर्मी को सर्दी-खांसी और बुख़ार की शिकायत थी। जिसे गत 6 अगस्त को उपचार हेतु रीज़नल हॉस्पिटल चरचा में भर्ती कराया गया था। हालत गम्भीर होने पर 12 अगस्त को उसे रायपुर के लिये रेफ़र किया गया। जहां 14 अगस्त को एम्स हॉस्पिटल रायपुर में जांच के दौरान उसकी रिपोर्ट पाजेटिव्ह आई है। जिसकी ख़बर मिलते ही रीजनल हॉस्पिटल चरचा के डॉक्टर्स व स्टाफ में हड़कंप मच गया था। क्योंकि उक्त मरीज लहभग एक सप्ताह हॉस्पिटल में भर्ती था। तथा इस दौरान स्टाफ व भर्ती अन्य मरीजों के अलावा कई लोग उसके संपर्क में आये थे। इस खबर के बाद भी जिला प्रशासन व स्वास्थ्य अमले का रवैया एतिहायत बरतने के बजाए उदासीन बना रहा। इस आशय की ख़बर “द डॉन न्यूज़” में आने के बाद जिले का स्वास्थ्य अमला व हॉस्पिटल प्रबंधन हरक़त में आया। हॉस्पिटल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ के.सरकार के द्वारा आवश्यक कार्यवाही करते हुए हॉस्पिटल को सेनेटाइज्ड व व डॉक्टर्स तथा स्टाफ़ का कोरोना टेस्ट कराया गया।

इस पूरे मामले में जिले के मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रामेश्वर शर्मा का कहना है कि जिले में एसईसीएल द्वारा बैकुंठपुर, चिरमिरी व हसदेव एरिया में संचालित हॉस्पिटल के मैनेजमैंट द्वारा कोविड-19 से संबंधित संदिग्ध व रेफरल मरीजों की जानकारी नही दी जाती है। जिससे कई तरह की दिक्कतें आ रही हैं। उनके इस लापरवाही पूर्ण व असहयोगात्मक रवैये को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा उन्हें नोटिस जारी किया जायेगा। जिससे कि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो सके।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button