कोरियाहमर जिला

एमएलए नगर स्थित मैरिज हाऊस में तोडफ़ोड़ के मामले ने लिया सियासी रंग… बिल्डर ने कार्यवाही को बताया सियासी दबाव, प्रशासन ने कहा कार्यवाही नियमानुसार…

एमएलए नगर स्थित मैरिज हाऊस में तोडफ़ोड़ के मामले ने लिया सियासी रंग…
बिल्डर ने कार्यवाही को बताया सियासी दबाव, प्रशासन ने कहा कार्यवाही नियमानुसार…

कमलेश शर्मा-बैकुंठपुर

जिला मुख्यालय स्थित एमएलए नगर में जिला प्रशासन द्वारा अवैध निर्माण को तोड़े जाने के मामले ने सियासी रंग ले लिया है। पीड़ित बिल्डर संजय अग्रवाल ने प्रेसवार्ता में इसे राजनीतिक दवाब में प्रशासन द्वारा की गई एकतरफा कार्यवाही बताया है। वहीं प्रशासनिक अमले का कहना है कि नियमानुसार कार्यवाही की गई है। दरअसल सोमवार को जिला प्रशासन द्वारा द्वारा एसडीएम, तहसीलदार, नपा सीएमओ और सिटी कोतवाली प्रभारी के साथ भारी पुलिस बल की उपस्थिति में एमएलएनगर स्थित बिल्डर्स व भाजपा नेता संजय अग्रवाल के निर्माणाधीन मैरिज हाउस को नियम विरुद्ध बताते हुए जेसीबी लगाकर तोड़ने की कार्यवाही की गई है।

इस पर विरोध दर्ज करते हुए अपनी प्रेसवार्ता में संजय अग्रवाल ने बताया कि बिना नोटिस दिए हुए इस तरह मेरी निजी भूमि न कि अतिक्रमण की जमीन पर बने मैरिज हाउस को तोड़ना प्रशासन की हठधर्मिता है। जबकि नगरपालिका द्वारा फाइन लगा कर नियमितीकरण की प्रक्रिया की जा सकती थी, लेकिन नपा द्वारा ऐसा नही किया गया। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि जिला प्रशासन पूरी सत्ता पक्ष के दबाव में कार्य कर रहा है। जबकि मैरिज हाउस के सामने पैलेस परिसर की बनी दुकानों के निर्माण की अनुमति भी नही ली गयी है। फिर जिला प्रशासन व नगरपालिका ऐसी पक्षपात पूर्ण कार्यवाही कैसे कर सकता है??

संजय अग्रवाल ने प्रेसवार्ता में कहा कि आप मेरा मकान तोड़ सकते हो लेकिन हौसला नही। उन्होंने कहा कि जब इस तरह की वैमनस्यतापूर्ण राजनीतिक कार्यवाही हो सकती है तो यह भी सम्भव है कि मेरे ऊपर फर्जी तरीके से प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया जायेगा या जिलाबदर की कार्यवाही भी अब प्रशासन द्वारा राजनीतिक दबाव में की जा सकती है। इसके लिए भी मैं अब मानसिक रूप से तैयार हूं। उन्होंने आगे कहा कि उनके द्वारा निदान के माध्यम से नशामुक्ति अभियान, अस्पताल में जा कर समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षण कराने का प्रयास किया जा रहा था। जो कि कुछ लोगों को रास नही आया। उनके इस समाजसेवी कार्य को भी राजनीतिक शिकार बनाकर अवरोध पैदा किया गया। प्रेसवार्ता के बाद बिल्डर संजय अग्रवाल द्वारा घटना की लिखित शिकायत सिटी कोतवाली सहित कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक व नगरीय प्रशासन विभाग में करते हुए जांच व कार्यवाही की मांग की गई है। वहीं जिम्मेदारी अधिकारियों व नपा प्रशासन का कहना है कि नियमितीकरण के लिये पूर्व में दो बार नोटिस जारी किया जा चुका है, लेकिन संबंधित द्वारा अनुज्ञापत्र व नियमितीकरण को लेकर कोई ध्यान नही दिया गया। जिसके बाद नियमानुसार कार्यवाही की गई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button