गोठान योजना के तहत 6 करोड़ 34 लाख की मिली स्वीकृति…
विधायक गुलाब कमरो को पहल लायी रंग, ग्रामीणों को मिलेगा रोजगार…
कमलेश शर्मा-कोरिया
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत के ड्रीम प्रोजेक्ट गौठान हेतु भरतपुर-सोनहत विधायक गुलाब कमरो की अनुशंसा पर छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना गौठान हेतु भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र को मनरेगा के तहत 6 करोड़ 34 लाख रुपए की स्वीकृति मिली है। इस सम्बंध में विधायक गुलाब कमरो ने बताया कि उक्त राशि से सोनहत, भरतपुर व मनेन्द्रगढ़ विकासखण्ड में संचालित गौठानो में मवेशी आश्रय स्थल का निर्माण कराया जाएगा। इस योजना के तहत कार्य प्रारंभ होने स्थानीय जन को मनरेगा के तहत रोजगार भी मिलेगा व मवेशियों की देखभाल भी होगी।
Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com