कोरियाहमर जिला

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पटना के बीएमओ डॉ श्रेष्ठ मिश्रा हटाये गए… नए बीएमओ डॉ आशीष करन ने पटना पहुंचकर संभाला पदभार…

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पटना के बीएमओ डॉ श्रेष्ठ मिश्रा हटाये गए…

नए बीएमओ डॉ आशीष करन ने पटना पहुंचकर संभाला पदभार…

कमलेश शर्मा-बैकुंठपुर

कोरिया जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पटना में व्याप्त अव्यवस्थाओं में सुधार के मद्देनजर जिले के स्वास्थ्य विभाग के मुखिया ने चिकित्सा अधिकारियों के प्रभार में फेरबदल किया है। प्रभारी खंड चिकित्सा अधिकारी पटना के पद पर डॉ श्रेष्ठ मिश्रा को हटाते हुए उनके स्थान पर जिला चिकित्सालय बैकुंठपुर में पदस्थ वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ आशीष करन को नियुक्त किया गया है। जिन्होंने गुरुवार को अपना पदभार संभाल लिया है। वहीं जिला चिकित्सालय बैकुंठपुर में पदस्थ व निवर्तमान खण्ड चिकित्साधिकारी डॉ श्रेष्ठ मिश्रा को आगामी आदेश तक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पटना में पदस्थ किया गया है।

विदित हो कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पटना में व्याप्त अव्यवस्थाओं से स्थानीय लोग वहां आने वाले मरीज तथा उनके परिजन काफी परेशान थे। खंड चिकित्सा अधिकारी के द्वारा स्टाफ़ के साथ भी दुर्व्यवहार किए जाने की बातें भी सामने आ रही थी। इस बात की शिकायत कई बार जिले के कलेक्टर, मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी व जनप्रतिनिधियों से की गई थी। जिसके बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पट्ना के सुचारू संचालन हेतु प्रभारी खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ श्रेष्ठ मिश्रा को हटाकर उनके स्थान पर डॉ आशीष करण की नियुक्ति की गई है। जानकारी के अनुसार फ़िलहाल डॉ आशीष करण को वैकल्पिक व्यवस्था के तहत प्रभारी खंड चिकित्सा अधिकारी का दायित्व सौंपा गया है। आने वाले दिनों में जल्द ही स्थाई रूप से खंड चिकित्सा अधिकारी के पद पर किसी वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी नियुक्ति की जाएगी। जिससे की यहां स्वास्थ्य सुविधाएं व कार्यालयीन कामकाज व्यवस्थित तरीके से पटरी पर लौट सके। वही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पटना में पदस्थ कुछ कर्मचारियों के कार्यशैली की भी शिकायतें प्राप्त हुई हैं, जिन्हें भी हटाया जा सकता है। जोकि निवर्तमान खंड चिकित्सा अधिकारी के चहेते बताए जाते हैं। जिनके चलते सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पटना की छवि पर विपरीत असर पड़ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button