ट्विटर पर साइबर अटैक, दर्जनों दिग्गज हस्तियों के अकाउंट हैक…
ट्विटर पर साइबर अटैक, दर्जनों दिग्गज हस्तियों के अकाउंट हैक…
कमलेश शर्मा-
बीती रात सोशल साइट ट्विटर पर अभी तक का सबसे बड़ा साइबर अटैक हुआ है। जिसमें दुनिया के दर्जनों दिग्गज नेताओं, सेलेब्रिटी, कारोबारी और कंपनियों के ट्विटर अकाउंट को हैक कर लिया गया। 15 जुलाई की रात को. जिन अकाउंट्स को निशाना बनाया गया उनमें माइक्रोसॉफ्ट के सह संस्थापक बिल गेट्स, टेस्ला के सीईओ एलन मस्क, अमेरिकी रैपर कान्ये वेस्ट, अमेरिका के पूर्व उपराष्ट्रपति जो बिडेन, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा, इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू, वॉरेन बफेट, ऐपल, ऊबर समेत और कई ट्विटर अकाउंट थे।
अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि आखिर किसने इन जानी-मानी हस्तियों के ट्विटर अकाउंटर को निशाना बनाया है। इस घटना के बाद ट्विटर के सीईओ जैक डार्सी ने कहा कि हमको ट्विटर अकाउंट हैक होने की जानकारी है। फिलहाल हम मामले की जांच कर रहे हैं, साथ ही इसको दुरुस्त करने के लिए कदम उठा रहे हैं। जानकारी साझा करते हुए हम जल्द ही सबको अपडेट देंगे।
Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com