संजय अग्रवाल ने जिला प्रशासन का जताया आभार…मामला जमीन अदला बदली का…20 करोड़ की बेशकीमती जमीन अग्रवाल ने प्रशासन को कर दी थी वापस…
कमलेश शर्मा-बैकुंठपुर/
कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर में नवीन कन्या महाविद्यालय के सामने बहुचर्चित जमीन के मामले में सारे रिकॉर्ड जिला प्रशासन के नाम दुरुस्त होने पर बिल्डर संजय अग्रवाल ने जिला कलेक्टर सत्यनारायण राठौर सहित पूरे जिला प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया है। उल्लेखनीय है कि न्यायालय अपर कलेक्टर द्वारा तलवापारा की भूमि खसरा नंबर 285 व 286 में रकबा 1.045 हेक्टेयर की भूमि रामपुर स्थित संजय अग्रवाल की भूमि खसरा नंबर 20 से 1.045 की भूमि शासकीय नियमों के अनुसार अदला-बदली की अनुमति दी गई थी। तत्कालीन कलेक्टर नरेंद्र दुग्गा के कार्यकाल में राजस्व मंडल ने भी उक्त जमीन की अदला-बदली को सही ठहराते हुए इस फैसले को बिल्डर संजय अग्रवाल के पक्ष में दिया था। इसके बावजूद नगर हित को ध्यान में रखते हुए संजय अग्रवाल ने इस जमीन का नामांतरण तक नहीं कराया, बल्कि एक शपथ पत्र के साथ प्रेस वार्ता आयोजित कर इस 20 करोड़ की बेशकीमती जमीन को कोरिया जिला प्रशासन को वापस करने की पेशकश तक कर दी। इतना ही नहीं पूर्व के कलेक्टर डोमन सिंह को भी संजय अग्रवाल ने इस जमीन को शासन को अपने पक्ष में वापस लेने के लिए लिखित पत्राचार भी किया। लेकिन उस समय प्रशासन द्वारा इस संबंध में किसी भी प्रकार की कोई पहल नहीं की गई। लेकिन वर्तमान कलेक्टर सत्यनारायण राठौर ने इस बहुचर्चित जमीन मामले में समस्त रिकार्ड शासन के पक्ष में दूरस्थ कर लिए हैं जिसके बाद इस पूरे मामले का शांतिपूर्ण ढंग से पटाक्षेप हो गया। जिसके बाद संजय अग्रवाल ने इस कार्य के लिए जिला प्रशासन को धन्यवाद देते हुए कहा कि यदि इस जमीन पर शादी घर बनता है तो मैं अपने पूर्व के वादे के अनुसार 11 लाख रुपए सहयोग राशि के रूप में सहर्ष दूंगा।
Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com