कोरोना से जंग : ‘कोविड बीप’ ऐप की शुरुआत
नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों के लिए वायरलेस शारीरिक मापदंडों की पहली स्वदेशी निगरानी प्रणाली ‘कोविड बीप’ ऐप की शुरुआत करते हुए रविवार को कहा कि इस वैश्विक महामारी से निपटने के लिए घबराहट नहीं, जागरूकता की आवश्यकता है।
कार्मिक मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार सिंह ने बताया कि ‘कोविड बीप’ महामारी के लिए प्रभावी ‘एंटीडॉट’ बनकर उभरेगा। उन्होंने महामारी से प्रभावशाली तरीके से निपटने के लिए रोकथाम एवं जागरूकता की महत्ता पर बल दिया।
बयान के अनुसार कोविड बीप यानी ‘कन्टिन्यूअस ऑक्सीजेनैशन एंड वाइटल इन्फॉर्मेशन डिटेक्शल बायोमेड ईसीआईएल ईएसआईसी पोड’ भारत का पहला स्वदेशी, किफायती और वायरलेस ऐप है, जो कोविड-19 मरीजों के शारीरिक मापदंडों की निगरानी प्रणाली है।
द डॉन NEWS, वेबपोर्टल, जहाँ आप पायेंगे बिना किसी दबाव व द्वेष के निष्पक्ष समसामयिक राजनीतिक, भ्रष्टाचार के विरूद्ध व सामाजिक सरोकार की खबरों का संसार.
समाचार और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें। व्हाट्स ऐप नंबर -8871123800 मेल आईडी – Ks68709@gmail.com