चिरमिरी खड़गवां श्रमजीवी पत्रकार संघ के अध्यक्ष वी पी तिवारी व महासचिव विनोद पांडे बने..
चिरमिरी खड़गवां श्रमजीवी पत्रकार संघ के अध्यक्ष वी पी तिवारी व महासचिव विनोद पांडे बने…
कमलेश शर्मा-कोरिया
छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला कोरिया अंतर्गत ब्लॉक इकाई चिरमिरी खड़गवां श्रमजीवी पत्रकार संघ की बैठक गत दिनों संपन्न हुई। ज्ञात हो कि बीते दिनों 3 जुलाई 2020 को संभागीय अध्यक्ष श्री बरनवाल जी के नेतृत्व में चिरमिरी सरभोका के पीएचई गेस्ट हाउस में एक बैठक का आयोजन किया गया था। बैठक में उपस्थित सभी पत्रकारों की राय ली गई जिसके अंतर्गत ब्लॉक इकाई के परिवर्तन में कई नामों पर चर्चा की गई। जिसमें अध्यक्ष पद पर श्री वेद प्रकाश तिवारी और महासचिव पद पर श्री विनोद पांडे पर मुहर लगी। उक्त बैठक में किसी कारणवश जिलाध्यक्ष श्री मृत्युंजय चतुर्वेदी अनुपस्थित रहे इस कारण सार्वजनिक घोषणा के रूप में दिनांक 12 जुलाई को चिरमिरी के श्यामली गेस्ट हाउस में एक और बैठक का आयोजन किया गया।
सर्वप्रथम बैठक में उपस्थित अतिथियों के साथ जिलाध्यक्ष श्री मृत्युंजय चतुर्वेदी द्वारा मां सरस्वती के प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस संदर्भ में मंच संचालन जिलाध्यक्ष श्री मृत्युंजय चतुर्वेदी से अनुमति प्राप्त कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया। सर्वप्रथम पूर्व बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार जिला अध्यक्ष श्री मृत्युंजय चतुर्वेदी द्वारा चिरमिरी खड़गवां पत्रकार संघ के अध्यक्ष श्री वेद प्रकाश तिवारी और महासचिव विनोद पांडे के नाम की घोषणा उपस्थित सभी पत्रकारों के समक्ष की गई। तदुपरांत माल्यार्पण का कार्यक्रम शुरू हुआ। इसके अंतर्गत उपस्थित सभी पत्रकारों के द्वारा मंचासीन अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। वही जिलाध्यक्ष श्री मृत्युंजय चतुर्वेदी द्वारा नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्ष श्री वेद प्रकाश तिवारी और महासचिव श्री विनोद पांडे को माला पहनाकर उनका सम्मान किया गया। कार्यक्रम के कड़ी को आगे बढ़ाते हुए उपस्थित सभी मंचासीन अतिथियों सहित उपस्थित पत्रकारों की राय ली गई। जिसमें संगठन को मजबूत करने सहित संगठन की निष्क्रियता को ध्यान में रखते हुए आगामी रणनीति के तहत प्लान कर ब्लॉक इकाई द्वारा माह के शुरुआती दौर और सप्ताह के अंतिम दिनों में एक बैठक सहित जिलाध्यक्ष द्वारा साल के प्रति तिमाही माह में एक बैठक का आयोजन किया जाना तय किया गया। इसके साथ ही संबोधन के दौरान महासचिव के द्वारा संगठन की निष्क्रियता पर सवाल उठाते हुए जिला अध्यक्ष की मौजूदगी में इस बात को इंगित किया गया। उंन्होने कहा कि सिर्फ अध्यक्ष और महासचिव के द्वारा संगठन को नहीं चलाया जा सकता इसके लिए प्रतिमाह बैठक करना अति आवश्यक है संगठन को चलाने के लिए बैठक और कार्यकारिणी का होना अति आवश्यक है।इस बात को ध्यान में रखते हुए महासचिव द्वारा जिला अध्यक्ष व उपस्थित संभागीय अध्यक्ष के सामने यह निवेदन पुनः किया गया की संगठन के जिला इकाई को बेहतर बनाने के लिए आगामी रणनीति के तहत वृक्षारोपण कोरोना वायरस प्रमाण पत्र सहित कई कार्यक्रम का आयोजन करने की आवश्यकता संगठन को है जिसको लेकर सिर्फ आज तक चर्चा ही की गई है।इसे अमलीजामा पहनाने के लिए इस पर पहल करने की विशेष आवश्यकता है इसके साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित मंचासीन अतिथियों द्वारा संगठन के विस्तार और संगठन की सक्रियता को लेकर अपनी अपनी राय रखी गई। वही उपस्थित संगठन के पत्रकारों द्वारा संगठन की गरिमा में उपस्थिति के लिए कुछ अलग हटकर करने की भी पहल करने पर जोर दिया गया। इस संदर्भ में नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्ष वी पी तिवारी व महासचिव विनोद पाण्डेय के द्वारा जिलाध्यक्ष के बातों पर अमलीजामा पहनाते हुए उनके निर्देशन में रणनीति बनाते हुए आगामी कार्य योजना को लेकर प्रारूप बनाया गया। इस कड़ी में आगामी एक-दो माह के अंदर में जिला स्तरीय या संभाग स्तरीय कार्यक्रम को अमलीजामा बनाने के लिए सभी का सहयोग सभी की उपस्थिति मिलजुल कर काम करने के लिए सहयोग प्रदान करने की बात कही गई। चिरमिरी खंडगवा ब्लॉक अध्यक्ष श्री वेद प्रकाश तिवारी द्वारा सभी के समक्ष निवेदन किया गया। वहीं उपस्थित चिरमिरी खड़गवां प्रेस क्लब अध्यक्ष श्री अबू बकर सिद्दकी के द्वारा छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के समस्त आयोजनों में बढ़-चढ़कर भागीदार बनने का आश्वासन दिया गया। कार्यक्रम की अगली कड़ी में उपस्थित सभी पत्रकारों के द्वारा अपनी अपनी राय व मनसा जाहिर की गई। इसी के अंतर्गत आगामी माह में कार्यक्रम का आयोजन को लेकर साथी एक सप्ताह के भीतर चिरमिरी खड़गवां श्रमजीवी पत्रकार संघ के ब्लॉक इकाई का विस्तार करने की बात जिला अध्यक्ष महोदय द्वारा कही गई। इस बात पर नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्ष श्री वेद प्रकाश तिवारी द्वारा जिला अध्यक्ष श्री मृत्युंजय चतुर्वेदी के कथनों पर अपना स्पष्टीकरण देते हुए अमलीजामा पहनाने की बात को स्वीकार किया गया। कार्यक्रम के अगले कड़ी में माल्यार्पण स्वागत सत्कार के बाद मंच संचालन की जिम्मेदारी का निर्वहन श्री द्रोणाचार्य दुबे के द्वारा संपन्न कराया गया वहीं कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के संभागीय अध्यक्ष श्रीराम बरनवाल के द्वारा व्यक्त किया गया है।
आपको बता दें कि कार्यक्रम में अध्यक्षता कर रहे श्रीराम बरनवाल जी के साथ मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष श्री मृत्युंजय चतुर्वेदी व महासचिव जगजीत सिंह ग्रेवाल , मिश्रा, सतीश गुप्ता, राजेश मंगतानी, उपस्थित रहे। वही अन्य पत्रकारों में प्रेस क्लब अध्यक्ष चिरमिरी खड़गवां अबू बकर सिद्दकी, मनेन्द्रगढ़ प्रेस क्लब अध्यक्ष विनीत जयसवाल, डॉक्टर मदन मोहन त्यागी,रामा राव, अंकुश गुप्ता मनोज श्रीवास्तव, महेंद्र सिंह सोलंकी कविराज विश्वकर्मा, सुधु लाल वर्मा, देवेंद्र सिंह, दुलाल डे,महेंद्र सिंह सोलंकी, मनोज सिंह उपस्थित रहे।
Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com